बिजली के बिलों में बढ़ोतरी के विरोध में किये भाजपा नें प्रदर्शन : संदीप कपूर
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) निजी बिजली कम्पनियों द्वारा चोर दरवाजे से बिजली के बिलों में की बढ़ोतरी राजधानी दिल्ली में बड़ा मुद्दा बनती जा रही है | कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ही पार्टियाँ इस बढ़ोतरी के विरोध में सडको पर है | और जनता का समर्थन भी इन्हें मिल रहा है | दरअसल इस माह बिली के बिल बढ़ी दर से ही आये हैं जो आम जनता को काफी अखर रहे हैं | इसी कड़ी के तहत कृष्णा नगर विधानसभा के मंडलों में विरोध प्रदर्शन किये गए |
इन प्रदर्शनों में स्थानीय निगम पार्षद संदीप कपूर, विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ.अनिल गोयल, जिला उपाध्यक्ष दीपक मल्होत्रा ,विजय शर्मा,राजेश चड्ढा ,मंडल अध्यक्ष तथा पदाधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे | अनारकली मंडल में अम्बेडकर चौक पर दिल्ली सरकार की बिजली कंपनियों को मनमाने तरीके से फायदा देने के लिए, दिल्ली में बिजली के बिल डबल करने के लिए, अनारकली मंडल ने आंदोलन किया और पैदल मार्च निकाला और जनता के बीच में जन अभियान चलाया। यह जन अभियान तब तक चलेगा जब-तक यह बिजली के दाम वापस नहीं हो जाते।
इसी तरह कृष्णा नगर मंडल में छाछी बिल्डिंग चौक पर दिल्ली सरकार की बिजली कंपनियों को मनमाने तरीके से फायदा देने के लिए, दिल्ली में बिजली के बिल डबल करने के लिए, कृष्णा नगर मंडल ने आंदोलन किया और पैदल मार्च निकाला और जनता के बीच में जन अभियान चलाया। यह जन अभियान तब तक चलेगा जब-तक यह बिजली के दाम वापस नहीं हो जाते।
संदीप कपूर नें कहा अब हमारी समझ में आ रहा है आखिर अरविन्द केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाने की बात क्यों करते रहे हैं और तमाम मर्यादाएं तोड़ते हुए जेल के भीतर कई माह बीतने के बाद भी मुख्यमंत्री पद नहीं छोड़ा अरविन्द केजरीवाल नें | क्योंकि वे जेल के भीतर से ही ही लोगो की गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रहे है | संदीप कपूर नें कहा चोर दरवाजे से बिजली के दाम बढ़ा कर लोगो को गुमराह कर रहे हैं कि दिल्ली में अब भी बिजली दूसरे राज्यों से सस्ती है
डॉ.अनिल गोयल नें कहा पूछा केजरीवाल जी जब आपने बिजली हाफ और पानी माफ़ का नारा दिया था तब तो आपने यह तर्क नहीं दिए थे कि हम बिजली के दाम बढ़ायेगें और कहेगें दिल्ली में बिजली दूसरे राज्यों से सस्ती है | शर्म करो केजरीवाल जेल में बंद होने के बावजूद तुम्हारी नजर अब ही भ्रष्टाचार पर है कि किस तरह से लोगो की जेब पर डाका डाला जाए |