केंद्रीय गृह सचिव से मिले बीजेपी नेता, शिवसेना ने कहा- ये महाराष्ट्र को बदनाम करने की साजिश
बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर हमले को लेकर महाराष्ट्र में सियासत जारी है। इसको लेकर बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात की। साथ ही उनको महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था और बीजेपी नेताओं पर हुए हमले के बारे में जानकारी दी। इस पर गृह सचिव ने उन्हें आश्वासन दिया कि वो इस मामले को संज्ञान में ले रहे हैं।
अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली से एक विशेष टीम महाराष्ट्र भेजी जाएगी
अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली से एक विशेष टीम महाराष्ट्र भेजी जाएगी। इसके लेकर अब शिवसेना ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर पलटवार किया है। मामले में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि 2-4 लोगों के साथ एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली गया और बताया कि महाराष्ट्र में क्या हुआ? किसी ने थोड़ा खून बहाया, अगर उनको दिक्कत है, तो वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मुलाकात करें, दिल्ली क्यों जा रहे हैं, ये क्या है? आगे उन्होने कहा कि यूपी ने 3 महीने में 17 रेप और मर्डर केस देखे गए, लेकिन वहां पर राज्य सरकार खुद स्थिति को संभाल रही है। इस तरह महाराष्ट्र में भी है, यहां का मामला उद्धव ठाकरे संभालेंगे। ये लोग दिल्ली जाकर ड्रामा कर रहे, ये महाराष्ट्र का अपमान है।
सोमैया ने कही ये बात
वहीं बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा कि राज्य सरकार ने महाराष्ट्र में आतंक जैसी स्थिति बना दी है, इसी संबंध में केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात हुई। मेरे खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज किए जा रहे और शिवसेना कार्यकर्ता लगातार धमकियां दे रहे हैं। इसी वजह से उनको दिल्ली जाना पड़ा। केंद्रीय गृहसचिव ने कहा है कि वो इस मामले को देख रहे हैं, अगर जरूर पड़ी तो दिल्ली से एक टीम आएगी।