Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (5 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व बीजेपी विधायक जितेन्द्र सिंह शंटी का आम आदमी पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया. जितेंद्र सिंह शंटी साल 2013 में बीजेपी से विधायक रह चुके हैं.
उन्होंने प्रख्यात समाजसेवी, पूर्व विधायक पद्मश्री श्री जितेंद्र सिंह शंटी को पट्टा पहनाकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई. उन्होंने शंटी का आप में स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शंटी समाजसेवा के कार्यों को लेकर दिल्ली सहित देश और देश और दुनिया भर में लोकप्रिय हैं. इस काम में वह तीन दशक से जुटे हैं. वह अभी तक वह 70 हजार से ज्यादा डेड बॉडी का अंतिम संस्कार करा चुके हैं. कोरोना काल में जब लोग घर के लोगों के डेड बॉडी लेने से कतराते थे, तब भी वो डेड बॉडीज को एक्सेप्ट कर सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करते थे.
वह दो बार पार्षद और एक बार रह चुके हैं. अब आप सरकार के साथ करेंगे तो उनकी सेवाओं को 10 गुना बल मिलेगा. इसके अलावा, उन्होंने बीजेपी और केंद्र पर दिल्ली में लॉड एंड आर्डर को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा, “दिल्ली में बुरे हालात हैं. खुलेआम मर्डर को बदमाश अंजाम दे रहे हैं. दिल्ली पर गैंगस्टर्स का कब्जा हो गया है, लेकिन इसकी केंद्र सरकार को परवाह नहीं है.”
आप के विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि बीजेपी से पूर्व विधायक रहे और पद्म श्री से सम्मानित जितेन्द्र सिंह शंटी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. कोरोना महामारी के दौरान बड़े पैमाने पर लोगों की सहायता करने की वजह से वह एम्बुलेंस मैन के नाम से भी जाने जाते हैं.
‘परमात्मा ने फिर सेवा का मौका दिया’
वहीं, आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद जितेन्द्र सिंह शंटी ने कहा कि आज सही मायने मैं आज अरविंद केजरीवाल का आभारी हूं. मैं, राजनीति से बहुत दूर जा चुका था. कोविड-19 महामारी के दौरान परमात्मा ने मुझे लोगों की सेवा का मौका दिया.
कोरोना के दौरान एक दिन जब मुझे लावारिश लाशों का दाह संस्स्कार के दौरान जब तत्कालीन सीएम केजरीवाल का फोन आया और कहा कि मैं भी इस यज्ञ में आहुति देना चाहता हूं. तो मैंने उनसे सोचने का समय मांगा.
अब मैं अपने परिवार और चाहने वालों के साथ मिलकर फैसला लिया कि एक बार फिर लोगों की सेवा राजनीति में सक्रिय होकर करूंगा. उन्होंने ये भी कहा कि मुझे और केजरीवाल में बड़ी समानता यह है कि दोनों व्यक्ति भगत सिंह के विचारधारा पर चलने वाले हैं.