बॉक्स ऑफिस पर  ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की हालत नाजुक, 15 दिन बाद भी 60 करोड़ नहीं कमा पाई फिल्म, जानें- कलेक्शन

0
55
Oplus_131072

 ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की बॉक्स ऑफिस पर हालत नाजुक, 15 दिन बाद भी 60 करोड़ नहीं कमा पाई फिल्म, जानें- कलेक्शन

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार बेहद धीमी है. ये फिल्म दो हफ्ते बाद भी 60 करोड़ नहीं कमा पाई है.

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं और ये बॉक्स ऑफिस पर रेंग-रेंगकर आगे बढ़ रही हैं. मेगा बजट में बनी ये फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस करने में पूरी तरह फेल हो चुकी है और रिलीज के दो हफ्ते पूरे हो जाने के बाद भी ये अपनी आधी लागत भी नहीं निकाल पाई है. चलिए यहां जानते हैं ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने 15वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को कितने करोड का कलेक्शन किया है?

‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के 15वें दिन कितना किया कलेक्शन?

‘बड़े मियां छोटे मियां’ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन पैक्ड फिल्म ये है. ये मूवी सिनेमाघरों मे काफी उम्मीदों के साथ रिलीज हुई थी लेकिन बड़े पर्दे पर दस्तक देने के बाद ये दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई और इसी के साथ बड़े बजट की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी हैं. ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को रिलीज हुए दो हफ्ते ही हुए हैं और इसका टिकट खिड़की पर हाल बुरा हो चुका है.

फिल्म की कमाई की बात करें तो 15.65 करोड़ से खाता खोलने वाली ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के पहले दिन 49.9 करोड़ का कलेक्शन किया था वहीं फिल्म ने रिलीज के दूसरे हफ्ते के सेकंड मंडे 85 लाख कमाए. दूसरे मंगलवार और दूसरे बुधवार भी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने 85-85 लाख का कलेक्शन किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 15वें दिन यानी दूसरे गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के 15वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 80 लाख की कमाई की है.

इसी के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का 15 दिनों का कुल कलेक्शन अब 58.50 करोड़ रुपए हो गया है.

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लिए 60 करोड़ कमाना भी हुआ मुश्किल

‘बड़े मियां छोटे मियां’ की कमाई की रफ्तार बेहद धीमी है. 300 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी ये फिल्म 1 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पा रही हैं. रिलीज के दूसरे हफ्ते में तो ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का कलेक्शन लाखों में सिमट गया है. इस हाल में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का 60 करोड़ का आंकड़ा छूना भी मुश्किल हो गया है. ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की ये हालत देखकर इसका अब बॉक्स ऑफिस पर टिकना बेहद मुश्किल लग रहा है.

बता दें कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है इसे अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा और अलाया एफ ने अहम रोल प्ले किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here