आलिया भट्ट करेंगी हॉरर फिल्म ‘चामुंडा’, ‘स्त्री 2’ के मेकर्स से चल रही बात

0
15
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट करेंगी हॉरर फिल्म 'चामुंडा', 'स्त्री 2' के मेकर्स से चल रही बात

Alia Bhatt Horror Film: बॉलीवुड को ‘स्त्री 2’ जैसी ब्लॉकस्टर फिल्म देने वाले दिनेश विजान बहुत जल्द बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने वाले हैं. जल्द ही दिनेश एक नई सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म लेकर आ रहे हैं. जिसका नाम ‘चामुंडा’ है. खबरें हैं कि दिनेश की इस फिल्म में श्रद्धा कपूर नहीं बल्कि आलिया भट्ट सबको डराने वाली हैं.

इस हॉरर फिल्म में नजर आ सकती हैं आलिया

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट इस वक्त दिनेश विजान की फिल्म ‘चामुंडा’ के लिए उनके चर्चा कर रही हैं. वहीं मेकर्स भी आलिया पर बड़ा दांव लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हाल ही में आलिया को कई बार मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस में भी स्पॉट किया गया है. वहीं जानकारी के अनुसार आलिया को दिनेश विजान की ये सुपरनैचुरनल थ्रिलर फिल्म काफी पसंद आई है. एक्ट्रेस अगले साल फिल्म को साइन भी कर सकती हैं.

आलिया से पहले ये एक्ट्रेस थीं मेकर्स की पसंद

जानकारी की अनुसार इस फिल्म में पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आने वाली थी. उस वक्त फिल्म का टाइटल ‘देवी’ बताया जा रहा था. लेकिन अब इसे बदलकर ‘चामुंडा’ कर दिया गया है. बता दें दिनेश विजान की ‘स्त्री 2’ ने हाल ही में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. जिसमें श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और तमन्ना भाटिया जैसे स्टार्स नजर आए थे.

इन फिल्मों में नजर आएंगी आलिया भट्ट

वहीं बात करें आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आई थी. जिसमें उनके साथ वेदांग रैना भी अहम किरदार में थे. उन्होंने एक्ट्रेस के भाई का रोल निभाया था. वहीं इसके अलावा आलिया की पाइपलाइन में ‘अल्फा’ भी है. जिसमें वो शरवरी वाघ के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.

बता दें कि आलिया भट्ट अपने बिजी शेड्यूल के बीच फैमिली पर भी पूरी ध्यान दे रही हैं. हाल ही में वो अपने पति रणबीर कपूर और बेटी राहा कपूर के साथ मैच देखने स्टेडियम पहुंची थी. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here