बिजनौर में वांछितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने गयी पुलिस पर हमला, एसएचओ समेत तीन घायल, मामला दर्ज

0
122

हीमपुर थाना इलाके में संदिग्धों की छानबीन और वांछितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ द्वारा पथराव किए जाने से थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने  मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक राम अर्ज ने बताया कि थाना हीमपुर दीपा पुलिस सोमवार रात मसीत गांव में संदिग्धों की छानबीन और वांछितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने गयी थी तभी ‘हिस्ट्रीशीटर’ वसीम और उसका भाई ताजीम शोर मचा कर भीड़ एकत्र कर छत पर चढ़ गये। उन्होंने बताया कि वहां से भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिससे थाना प्रभारी निरीक्षक अजीज रोरिया, सिपाही फैयाज और शिवम घायल हो गये।

अर्ज ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुरुष और महिलाओं सहित 17 नामजद और चार अज्ञात के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गयी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here