Pakistan: पाकिस्तान के क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सेना के काफिले पर हमला, 90 सैनिकों के मारे जाने का दावा

0
29

Pakistan: पाकिस्तान के क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सेना के काफिले पर हमला, 90 सैनिकों के मारे जाने का दावा

पाकिस्तान के क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सेना के काफिले पर रविवार को आतंकी हमला हुआ, जिसमें सात सैनिकों की मौत और 21 अन्य घायल हुए हैं। हालांकि, बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले में 90 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया है। BLA ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि यह आत्मघाती हमला था।

यह हमला क्वेटा से 150 किलोमीटर दूर नौशकी में हुआ। घटना के बाद पाकिस्तानी सेना ने इलाके में हेलिकॉप्टर और ड्रोन तैनात कर दिए हैं। सेना का काफिला शनिवार को ताफ्तान के लिए रवाना हुआ था, जिसमें सात बसें और दो अन्य वाहन शामिल थे। हमले के दौरान आईईडी से लदी एक गाड़ी काफिले की एक बस से टकरा गई, जिसके बाद बड़ा धमाका हुआ।

नोशकी स्टेशन के एसएचओ जफरुल्लाह सुलेमानी के अनुसार, शुरुआती जांच से यह आत्मघाती हमला प्रतीत होता है। घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमलावर ने जानबूझकर विस्फोटक से भरी गाड़ी सेना के काफिले से टकरा दी। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, जबकि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगटी ने इस हमले की निंदा की और मारे गए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। BLA ने अपने बयान में कहा कि उसकी फिदायीन यूनिट “मजीद ब्रिगेड” ने नोशकी में आरसीडी हाईवे पर पाकिस्तानी सेना पर आत्मघाती हमला किया। काफिले में शामिल आठ बसों में से एक धमाके में पूरी तरह नष्ट हो गई। इसके तुरंत बाद, BLA की फतेह स्क्वाड ने दूसरी बस को घेर लिया और उसमें मौजूद सभी सैनिकों को मार दिया, जिससे कुल मृतकों की संख्या 90 हो गई।

BLA ने इस हमले की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि जल्द ही और जानकारी जारी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here