Arijit Singh की बिगड़ी तबीयत! फैंस से मांगी माफी, 1 महीने के लिए आगे बढ़ाया गया UK का Live कॉन्सर्ट

0
42

सिंगर अरिजीत सिंह की बिगड़ी तबीयत, 1 महीने के लिए टालने पड़े लाइव कॉन्सर्ट!  सोशल मीडिया पर दी जानकारी | Singer Arijit Singh's health deteriorated, live  concerts postponed ...

 

Arijit Singh की बिगड़ी तबीयत! फैंस से मांगी माफी, 1 महीने के लिए आगे बढ़ाया गया UK का Live कॉन्सर्ट

अरिजीत सिंह के हेल्थ इश्यू के चलते उनके यूके टूर को पोस्टपोन कर दिया गया है. सिंगर ने इसके लिए सोशल मीडिया पर अपने फैंस से माफी भी मांगी है.

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी सुरीली आवाज से हर किसी को अपना मुरीद बनाया है. देशभर में अरिजीत सिंह लाइव कॉन्सर्ट भी करते रहते हैं. वहीं वे विदेशों में भी शो के लिए अक्सर जाते हैं. अगस्त में वे यूके भी लाइव कॉन्सर्ट के लिए जाने वाले थे लेकिन अब उनका यूके का दौरा टल गया है.

यूके का दौरा टालने की वजह अरिजीत सिंह का हेल्थ इश्यू है. अरिजीत ने हेल्थ इश्यू के चलते अपना यूके टूर आगे बढ़ा दिया है. हालांकि सिंगर ने इसके लिए अपने तमाम फैंस से सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी है. साथ ही उनके यूके कॉन्सर्ट की नई तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है.

अरिजीत ने खुद दी ‘मेडिकल सिचुएशन’ की जानकारी

अरिजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया है कि ‘मेडिकल सिचुएशन’ के चलते उन्होंने यूनाइटेड किंगडम का अपना अपकमिंग दौरा टाल दिया है. उन्होंने फैंस से माफी भी मांगी है. हालांकि सिंगर ने ये नहीं बताया कि उन्हें क्या हुआ है.

अरिजीत ने शेयर की पोस्ट

अरिजीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक पोस्ट की है. बॉलीवुड सिंगर ने लिखा है कि, ‘इम्पोर्टेन्ट अपडेट एन्ड इन्फॉर्मेशन’. सिंगर ने बताया कि, ‘डियर फैन्स, ये शेयर करते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है कि अचानक से आई एक मेडिकल सिचुएशन ने मुझे अगस्त के कॉन्सर्ट्स टालने पर मजबूर कर दिया है’.

फैंस से मांगी माफी

आगे अरिजीत ने अपने फैंस से माफी भी मांगी है. उन्होंने लिखा कि, ‘मुझे पता है कि आप कितनी एक्साइटमेंट से इन शोज का इंतजार कर रहे थे, और मैं आपको निराश करने के लिए माफी मांगता हूं. आपका प्यार और सपोर्ट मेरी ताकत है. इस ठहराव को एक और ज्यादा जादूई रीयूनियन के वादे में बदलते हैं. समझदारी, सब्र और कभी न कम होने वाले प्यार के लिए शुक्रिया. मैं आप सभी के साथ कभी न भूल पाने वाली यादें बनाने का इंतजार कर रहा हूं. दिल से माफी और ढेर सारे आभार के साथ, अरिजीत सिंह’.

यूके टूर की नई तारीखों का ऐलान भी किया

अरिजीत सिंह ने अपनी पोस्ट में यूके टूर के लाइव कॉन्सर्ट का ऐलान भी कर दिया है. बता दें कि पहले अरिजीत के यूके के लाइव कॉन्सर्ट की शुरुआत 11 अगस्त से होने वाली थी. हालांकि अब इसकी शुरुआत 15 सितंबर से होगी. इस दिन लंदन में उनका लाइव कॉन्सर्ट होगा. इसके बाद बर्मिंघम में 16 सितंबर, रॉटरडैम में 19 सितंबर और 22 सितंबर को मैनचेस्टर में अरिजीत लाइव कॉन्सर्ट करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here