Anupam Kher बोले- राहुल भट्ट को जेहादियों ने मार दिया, द कश्मीर फाइल्स को झूठ बोलने वाले अब क्या कहेंगे?

0
165
Anupam Kher बोले- राहुल भट्ट को जेहादियों ने मार दिया, द कश्मीर फाइल्स को झूठ बोलने वाले अब क्या कहेंगे?
Anupam Kher बोले- राहुल भट्ट को जेहादियों ने मार दिया, द कश्मीर फाइल्स को झूठ बोलने वाले अब क्या कहेंगे?

Anupam Kher बोले- राहुल भट्ट को जेहादियों ने मार दिया, द कश्मीर फाइल्स को झूठ बोलने वाले अब क्या कहेंगे?

अनुपम खेर स्टारर फिल्म द कश्मीर फाइल्स रिलीज के बाद काफी चर्चा में रही थी। इसे कई लोगों ने झूठ और प्रोपागैंडा फैलाने वाली भी बताया था। अब अनुपम खेर ने एक ताजा घटना का जिक्र करते हुए वीडियो शेयर किया है। उनका कहना है कि राहुल भट्ट नाम के कश्मीरी हिंदू को जेहादियों ने मार दिया है। फिल्म को झूठ बताने वाले अब इस पर क्या कहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि फिल्म ओटीटी पर आ गई है। जिसने अब तक न देखी हो, वे इसे देखकर कश्मीरी हिंदुओं का दुख बांट सकते हैं।

 

अनुपम ने की फिल्म देखने की रिक्वेस्ट

इसके बाद अनुपम खेर बोलते हैं, लेकिन आज 12 तारीख को उग्रवादियों ने राहुल भट्ट नाम के कश्मीरी हिंदू को मार दिया। जेहादियों ने आज। अब वो लोग क्या बोलेंगे जो 2-3 दिन बोल रहे थे कि फिल्म इस देश में बैन हो गई है तो कितना बड़ा झूठ था। जिन्होंने फिल्म को प्रोपागैंडा फिल्म के नाम से इस्तेमाल किया, या मौजूदा सरकार ने इसकी तारीफ की, वो क्या बोलेंगे। ये फिल्म देखकर आप इन सब कश्मीरी पंडितों के जख्मों को भरने की कोशिश की है। अनुपम ने लोगों से रिक्वेस्ट की कि द कश्मीर फाइल्स ओटीटी पर आ गई है इसे जरूर देखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here