1984 सिख विरोधी दंगा मामले में CBI ने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर का वॉयस सैंपल लिया
दिल्ली के पुल बंगश इलाके में 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में आवाज का नमूना लेने के लिए सीबीआई ने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को बुलाया.
हिंसा के मामले में सीबीआई ने आज जगदीश टाइटलर को बुलाया
कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर का वॉयस सैंपल सीबीआई की सीएफएसएल लैब में लिया जा रहा है. पुल बंगस इलाके में हुई हिंसा के मामले में सीबीआई ने आज जगदीश टाइटलर को बुलाया है. 1984 में हुई हिंसा में यहां 3 लोग मारे गए थे. आरोप है कि भीड़ को जगदीश टाइटलर लीड कर रहे थे.
अधिकारियों ने बताया कि टाइटलर केन्द्रीय फॉरेन्सिक विज्ञान प्रयोगशाला पहुंचे, जहां आगे की कार्रवाई जारी है. उन्होंने बताया कि एजेंसी को 39 साल पुराने सिख विरोधी दंगों के मामले में नए सबूत मिले हैं, जिसके बाद टाइटलर की आवाज का नमूना लेने की जरूरत पड़ी.
वर्ष 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या किए जाने के बाद देश में सिख समुदाय पर कथित तौर पर हिंसक हमले किए गए थे.