आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अनेक’ आज बड़े परदे पर रिलीज हो गई है। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बानी इस फिल्म को समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। अनुभव सिन्हा ने बीते कुछ सालों में ‘मुल्क’, ‘थप्पड़’ और ‘आर्टिकल 15’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। वहीं एक्टर आयुष्मान भी हमेशा अलग-अलग टॉपिक पर फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में उनकी आज रिलीज़ हुई ‘अनेक’ से काफी उम्मीदें लगाई जा रही थीं लेकिन पहले दिन फिल्म अपेक्षा से कम कमाई करती दिख रही है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के जो शुरुआती आंकड़े आए हैं उसे देखकर कहा जा सकता है ‘अनेक’ की धीमी शुरुआत हुई है।
‘अनेक’ ने पहले दिन कमाए 3 करोड़ रुपये
फिल्म की कमाई की बात करे तो फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रोहित जायसवाल ने ट्वीट कर बताया कि ‘अनेक’ ने पहले दिन 3 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। सिनेमाघरों में ‘भूल भुलैया 2’ अभी भी जबरदस्त कमाई कर रही है। ऐसे में आयुष्मान की इस नई फिल्म के लिए अभी राह आसान नहीं होगी। ‘भूल भुलैया 2’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है और अभी इसका क्रेज दर्शको पर खत्म होता नहीं दिख रहा है। फिल्म ने वीकेंड ही नहीं वीकडेज में भी कमाल कर दिखाया है। वीकेंड पर भी ‘अनेक’ अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है तो बहुत संभावना है कि उसके शोज ‘भूल भुलैया 2’ को दे दिए जाए। ‘अनेक’ को 1200 स्क्रीन्स मिले हैं जबकि ओवरसीज में यह 600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। ‘अनेक’ में आयुष्मान के साथ एंड्रिया केविचुसा, मनोज पावहा और कुमुद मिश्रा हैं। फिल्म को भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म में उत्तर पूर्व की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म की दर्शक भी जमकर तारीफ कर रहे है और फिल्म को ऑस्कर के काबिल भी बता रहे है। अब देखना होगा की आयुष्मान की ‘अनेक’ के आगे का सफर कैसा रहता है।