Tejashwi Yadav accident: तेजस्वी यादव के काफिले में अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मारी, 3 सुरक्षाकर्मी घायल तेजस्वी यादव बाल-बाल बचे

0
9

Tejashwi Yadav accident: तेजस्वी यादव के काफिले में अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मारी, 3 सुरक्षाकर्मी घायल तेजस्वी यादव बाल-बाल बचे

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख नेता तेजस्वी यादव के काफिले में शुक्रवार आधी रात के बाद एक अनियंत्रित ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। यह हादसा वैशाली जिले के एनएच 22 पर गोरौल के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने काफिले में घुसकर सुरक्षा के लिए तैनात तीन सुरक्षाकर्मियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हादसे के वक्त तेजस्वी यादव महज पांच फीट की दूरी पर खड़े थे, जिससे वह बाल-बाल बच गए। यह घटना लगभग रात 2 बजे घटित हुई, जब तेजस्वी मधेपुरा में एक कार्यक्रम से लौट रहे थे।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घायलों को तुरंत हाजीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायल सुरक्षाकर्मियों की स्थिति अभी स्थिर बताई जा रही है। ट्रक चालक हादसा करने के बाद भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे कुछ ही देर में पकड़ लिया और ट्रक जब्त कर लिया गया।

तेजस्वी यादव ने अस्पताल के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वे मधेपुरा से कार्यक्रम पूरा कर पटना लौट रहे थे। रास्ते में चाय पीने के लिए एक जगह रुके थे, तभी यह घटना हुई। तेजस्वी ने कहा कि यह हादसा उनके ठीक सामने हुआ और जिस सुरक्षाकर्मी पर ट्रक ने टक्कर मारी, वे भी उनकी सुरक्षा में तैनात थे। यदि ट्रक थोड़ा भी उनसे आगे बढ़ता तो उनकी भी सुरक्षा खतरे में पड़ जाती। उन्होंने इस घटना की सूचना तुरंत प्रशासन को दी और पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया।

इस दुर्घटना ने न केवल तेजस्वी यादव के जीवन को खतरे में डाला बल्कि उनके काफिले की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना के बाद सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की संभावना जताई जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

यह घटना बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच आई है, जहां तेजस्वी यादव की सुरक्षा को लेकर पहले भी सतर्कता बरती जाती रही है। इस घटना के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर भी सुरक्षा को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here