अमित शाह हिमाचल के इन जिलों में करेंगे चुनावी रैली, जानें बीजेपी के स्टार प्रचारकों की पूरी लिस्ट

0
69
अमित शाह हिमाचल के इन जिलों में करेंगे चुनावी रैली, जानें बीजेपी के स्टार प्रचारकों की पूरी लिस्ट
अमित शाह हिमाचल के इन जिलों में करेंगे चुनावी रैली, जानें बीजेपी के स्टार प्रचारकों की पूरी लिस्ट

अमित शाह हिमाचल के इन जिलों में करेंगे चुनावी रैली, जानें बीजेपी के स्टार प्रचारकों की पूरी लिस्ट

देश के गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी प्रत्याशी के प्रचार के लिए 25 मई को हिमाचल आएंगे. हिमाचल प्रदेश में सभी चार लोकसभा सीट पर सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान है.

हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण यानी एक जून को मतदान है. चुनाव के नजदीक आते ही हिमाचल प्रदेश में स्टार प्रचारकों का आना शुरू हो गया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री नाहन और मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शनिवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह का हिमाचल प्रदेश आने का कार्यक्रम है. देश के गृह मंत्री अमित शाह हमीरपुर संसदीय क्षेत्र और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.

हिमाचल आएंगे गृहमंत्री

गृह मंत्री अमित शाह सुबह 9:30 बजे जिला ऊना के अंबा में मेला ग्राउंड में जनसभा कर हमीरपुर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के पक्ष में वोट मांगेंगे. इसके बाद जिला कांगड़ा के जोरावर स्टेडियम में सुबह 11:30 बजे वे कांगड़ा से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज के पक्ष में प्रचार करेंगे. बीते हफ्ते गृह मंत्री अमित शाह का शिमला संसदीय क्षेत्र के कोटखाई इलाके में भी जनसभा का कार्यक्रम था, लेकिन वह बाद में पूरा नहीं हुआ.

चार लोकसभा सीट पर चुनाव के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव 

हिमाचल प्रदेश में सभी चार लोकसभा सीट पर सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को चुनाव होगा. यहां लोकसभा की चार सीट में शिमला, हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा शामिल हैं. प्रदेश की चार लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव हैं. इनमें लाहौल स्पीति, धर्मशाला, सुजानपुर, बड़सर, गगरेट और कुटलैहड़ शामिल हैं.

लोकसभा सीट में इनके बीच मुख्य मुकाबला 

• शिमला- सुरेश कश्यप (बीजेपी) विनोद सुल्तानपुरी (कांग्रेस)

• हमीरपुर- अनुराग ठाकुर (बीजेपी) सतपाल रायजादा (कांग्रेस)

• मंडी- कंगना रनौत (बीजेपी) विक्रमादित्य सिंह (कांग्रेस)

• कांगड़ा- डॉ. राजीव भारद्वाज (बीजेपी) आनंद शर्मा (कांग्रेस)

कौन-कौन हैं बीजेपी के स्टार प्रचारक?

भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, छह राज्यों के सीएम और कई अन्य केंद्रीय मंत्री शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश की चारों सीट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को भी भारतीय जनता पार्टी में स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है. बीजेपी ने अनुराग ठाकुर, कंगना रनौत, सुरेश कश्यप और राजीव ठाकुर को भी स्टार प्रचारक बनाया है.

स्टार प्रचारकों की सूची में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और हरदीप सिंह पुरी शामिल हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शामिल हैं.

शिवराज और मनोहर लाल भी स्टार प्रचारक

इसके अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है. भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारकों की सूची में हिमाचल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, दुष्यंत कुमार गौतम, हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल, मनजिंदर सिंह सिरसा, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, हिमाचल बीजेपी के पूर्व प्रभारी अविनाश राय खन्ना, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हिमाचल बीजेपी प्रभारी श्रीकांत शर्मा, हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, मनोज तिवारी, तेजस्वी सूर्या, इंदु गोस्वामी, सिकंदर कुमार, हर्ष महाजन, हिमाचल बीजेपीसंगठन मंत्री सिद्धार्थन, पवन काजल, त्रिलोक कपूर, बिहारी लाल शर्मा और वंदना योगी शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here