गुर्जर समाज नें सम्मेलन कर दिया भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी को समर्थन

0
206
गुर्जर समाज नें सम्मेलन कर दिया भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी को समर्थन
गुर्जर समाज नें सम्मेलन कर दिया भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी को समर्थन

गुर्जर समाज नें सम्मेलन कर दिया भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी को समर्थन

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) :  उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी सांसद मनोज तिवारी के समर्थन में दयाल पुर पायल मैरिज होम में गुर्जर समाज का कार्यक्रम सुग्रीव सिंह द्वारा आयोजित किया गया जिसमे भाजपा नेता नंदकिशोर गुर्जर, पूर्व मंत्री , नवाब सिंह नागर, सांसद मलूक नागर एक्स एमएलए नसीब सिंह दिल्ली भाजपा किसान मोर्चा प्रभारी राजकुमार बल्लन , एक्स एमएलए जगदीश प्रधान उपस्थित रहे  कार्यक्रम की अध्यक्षता सेलक राम  नें की मंच का संचालन मास्टर जबर सिंह नें किया | इस मौके पर  प्रमुख समाज सेवी पूर्व विधायक प्रत्याशी प्रोफेसर जिले सिंह भाजपा में शामिल हुए | इस मौके पर  तेजसिंह रामकुमार प्रधान सहित सैकड़ो की संख्या में आम आदमी  पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए | आप पार्टी  के  कार्यकर्ताओं ने  कहां   भारत  के टुकड़े-टुकड़े करने की बात कहने वाले  कन्हैया को प्रत्याशी बनाए जाने पर सभी लोग नाराज होकर पार्टी में शामिल  हुए हैं |

इस अवसर पर  पार्षद सत्यपाल सिंह राकेश बंसल जितेंद्र बंसल अरुण भाटी, पूर्व महापौर मीनाक्षी सूर्यवंशी, पूर्व पार्षद रामबीर सिंह , महाराज सिंह, जगसिंह ,बृजपाल सिंह, ओमप्रकाश ओमी,विक्रम खारी, चौधरी ज्ञान सिंह, मनोज प्रधान, सुंदर लोहिया, विजय चौधरी, सुंदर नंबरदार तरुण बंसल, जयपाल चौधरी, निगम पार्षद पुनीत शर्मा, पूर्व पार्षद प्रवेश शर्मा और केशव चौधरी भी उपस्थित रहे |  मनोज तिवारी  ने विशाल गुर्जर सम्मेलन को संबोधित कर आशीर्वाद
माँगा.उन्होंने कहा .समाज के लोगों में मोदी जी के प्रति गज़ब का उत्साह है |

मनोज तिवारी  ने कहा कि पिछले दोनों चुनाव में भी मुझे गुर्जर समाज का खूब समर्थन मिला लेकिन आज गुर्जर समाज ने जो स्नेह और समर्थन किया है वह अभूतपूर्व है, जिसने मुझे भावुक कर दिया है में भी समाज को आश्वस्त करता हुं कि हमेशा आपके हितों को प्राथमिकता दूंगा, और पूर्ण सम्मान रखूंगा। भाजपा नेता राजकुमार बल्लन ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है..एक तरफ़ राष्ट्रवादी विचारधारा वाली भाजपा है, वहीं दूसरी तरफ़ टुकड़े टुकड़े गैंग के सरगना को लोकसभा टिकट देने वाली पार्टी.. नवाब सिंह नागर  ने कहा कि 25 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान कर राष्ट्र विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दें | विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि भाजपा के पक्ष में आपका एक-एक वोट देश को और सशक्त व मजबूत बनाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here