मुंबई के कारोबारी से 2 करोड़ की ठगी, अमित शाह से मिलवाने के नाम पर लिए थे पैसे

0
142

दिल्ली में देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलवाने के बहाने ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने खुद को गृहमंत्री अमित शाह का पार्टनर बताकर मुंबई के एक कारोबारी से 2 करोड़ रुपए ठग लिए। पैसे देने वालों को जब अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने आरोपियों से पैसे वापस मांगे, लेकिन वे पैसे देने में आनाकानी करते रहे। इस मामले में स्पेशल सेल ने जुलाई की शुरुआत में मुकदमा दर्ज किया था। मुंबई के कारोबारी प्रवल चौधरी ने स्पेशल सेल में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ितों ने पुलिस को बताया की रेलवे में ठेका दिलवाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की गई है। कारोबारी के मुताबिक ये सौदा 100 करोड़ में तय हुआ था। मिली जानकरी के अनुसार कारोबारी ने स्पेशल सेल में जो शिकायत दी थी, उसमें राहुल शाह, अनीश बंसल और बृजेश रतन नाम के व्यक्तियों पर दो करोड़ की ठगी का आरोप लगाया है। आरोप है कि गृहमंत्री से मिलवाने के नाम पर पीड़ित को दिल्ली में 99 कुशक रोड पर बुलाने की बात कही गई थी। एक आरोपी बृजेश रतन ने खुद को रेलवे बोर्ड चेयरमैन का बेटा बताते हुए कहा कि वह गृहमंत्री शाह से मुलाकात करा सकता है। कारोबारी ने पुलिस को बताया है कि 100 करोड़ रुपये में काम होना था, जिसका 2 करोड़ रुपये एडवांस दिया गया। मगर काम भी नहीं हुआ। इतना ही नहीं इस मामले में अभी तक कोई गिराफ्तारी नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here