IIM Calcutta Rape Case: IIM कोलकाता में छात्रा से रेप का आरोप, बॉयज हॉस्टल में घटना, आरोपी छात्र गिरफ्तार, जांच जारी

0
31

IIM Calcutta Rape Case: IIM कोलकाता में छात्रा से रेप का आरोप, बॉयज हॉस्टल में घटना, आरोपी छात्र गिरफ्तार, जांच जारी

पश्चिम बंगाल स्थित देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में से एक, भारतीय प्रबंधन संस्थान कोलकाता (IIM-C) में शुक्रवार को एक भयावह घटना घटी, जिसने पूरे राज्य को झकझोर दिया। संस्थान की एक छात्रा ने अपने ही सहपाठी पर बलात्कार का आरोप लगाया है। घटना IIM कोलकाता के बॉयज हॉस्टल परिसर के भीतर हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता और आरोपी—परमानंद टोप्पाउनवार—दोनों द्वितीय वर्ष के छात्र हैं और पहले से एक-दूसरे को जानते थे। वे मूल रूप से एक-दूसरे के संपर्क में ऑनलाइन माध्यम से आए थे, जो धीरे-धीरे अकादमिक और करियर से जुड़ी बातचीत में बदला। आरोपी छात्र बेंगलुरु का निवासी है।

घटना शुक्रवार को तब हुई जब परमानंद ने पीड़िता को कैंपस में बुलाया, यह कहकर कि वह उसे एक काउंसलिंग सेशन में मदद करेगा। पीड़िता का कहना है कि जब वह IIM कैंपस पहुंची तो उसे विजिटर रजिस्टर में नाम दर्ज करने से रोका गया। इसके बावजूद, आरोपी पर भरोसा करके वह अंदर चली गई।

आरोपी ने पीड़िता को बहाने से लड़कों के हॉस्टल में ले जाकर पिज्जा और एक पेय पदार्थ ऑफर किया। पीड़िता का आरोप है कि वह पेय पीने के कुछ ही समय बाद चक्कर महसूस करने लगी और असहज हो गई। जब उसने वॉशरूम जाने की बात कही, तो आरोपी ने जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। विरोध करने पर, उसने पीड़िता के साथ मारपीट की और कथित तौर पर रेप किया।

पीड़िता के अनुसार, वह कुछ समय के लिए अर्ध-बेहोशी की स्थिति में रही और फिर बेहोश हो गई। शाम को होश आने पर उसने खुद को हॉस्टल के कमरे में अकेला पाया। किसी तरह उसने अपने एक मित्र से संपर्क किया और संस्थान से बाहर निकलकर हरीदेवपुर पुलिस स्टेशन पहुंची। पहले ठाकुरपुकुर थाने और फिर हरीदेवपुर थाने में शिकायत दर्ज की गई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 (बलात्कार) और 123 (जानबूझकर विष या हानिकारक पदार्थ से नुकसान पहुंचाना) के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। मामले की गहन जांच के लिए पुलिस डिजिटल फुटेज, हॉस्टल मेंटेनेंस रिकॉर्ड और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। पीड़िता की मेडिकल जांच भी कराई जा रही है।

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब दो हफ्ते पहले ही पश्चिम बंगाल के एक लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था, जिसमें कॉलेज के वरिष्ठ छात्र और एक पूर्व छात्र शामिल थे। उस घटना के बाद राज्य सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए SOP (Standard Operating Procedure) लागू करने और सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए थे।

हालांकि अब तक IIM कोलकाता प्रबंधन की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “यह बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला है। हम आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत इकट्ठा कर रहे हैं और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

यह घटना न केवल शैक्षणिक संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि उच्च शिक्षण संस्थानों में भी महिला सुरक्षा अब एक गंभीर चुनौती बन चुकी है। छात्रों और समाज में इस घटना को लेकर गहरी चिंता और भय का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here