होली पर हो जाने चाहिए सबसे आपसी मतभेद खत्म : सुरेश्वती चौहान

0
23
सुरेश्वती चौहान
होली पर हो जाने चाहिए सबसे आपसी मतभेद खत्म : सुरेश्वती चौहान

होली पर हो जाने चाहिए सबसे आपसी मतभेद खत्म : सुरेश्वती चौहान

* राम नगर में होली मिलन समारोह आयोजित

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : होली रंगो का त्यौहार है ,आपसी मेलजोल का त्यौहार है | हिन्दू धर्म में इस त्यौहार का बहुत अधिक महत्व है | यह कहना था रोहताश नगर विधानसभा से कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ी सुरेश्व्ती चौहान का | सुरेश्व्ती चौहान नें उक्त विचार हिंदी मित्र सेवा समिति द्वारा आयोजित होली मंगल मिलन समारोह में व्यक्त किया |

सुरेश्व्ती चौहान नें कहा होली से पूर्व यदि किसी से मतभेद भी होते हैं तो होली पर सभी को अपने गिले शिकवे दूर कर लेने चाहिए | होकी का मतलब ही है होली शो होली यानी जो कुछ जाने अनजाने में हुआ उसे भुलाकर नई शुरुवात की जाए | होली मंगल मिलन एवं कवि सम्मेलन समारोह समारोह की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष रेखा खन्ना ने की दीप प्रज्ज्वलित डीके जैन ने किया मां शारदे की वंदना डा जय जय राम अरुण पाल ने की समिति महासचिव मुकेश पाचाल ने बताया की इस अवसर पर आमंत्रित कविगण योगेंद्र सुंदरियाल दिनेश आनंद उमाकांत शर्मा , ललित जैन डीके मुजतरीब मनीष यादव , देवेंद्र दर्पण अपना काव्य पाठ किया इस अवसर पर स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रवेश शर्मा, सुभाष चौहान सुरेश्वती चौहान,निर्मल गुप्ता,दीपक शर्मा, पंकज शर्मा ,चौधरी राजेश कुमार, अमरदीप गुलाटी् ,जे पी गुप्ता. राजकुमार कौशल रीता चौधरी जितेंद्र चौधरी अभिषेक जैन दुष्यंत कुमार नीतू नवीन कुमार जेएस कटारिया रामकिशन पांचाल हर कारण राजवीर विपिन धिकिया सुनील कुमार ,आत्माराम पांचाल वेदपाल पांचाल, सौरभ जैन, प्रकाश पंचाल अजय मित्तल विकास पंचाल बिट्टू विश्वकर्मा सुशील जैन वेद प्रकाश सैनी दीपक शर्मा सहित क्षेत्र के सैकड़ो गण मान्य व्यक्ति पहुंचे समिति ने आए हुए अतिथियों का सम्मान किया इस अवसर पर समिति महासचिव मुकेश पांचाल ने कहा समिति ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मंगल मिलन का यह कार्यक्रम किया भविष्य में भी हम यह कार्यक्रम करते रहेंगे इस अवसर पर आए हुए सभी कवियों को स्वामी विवेकानंद सम्मान से सम्मानित किया गया वरिष्ठ समाजसेवी पंकज शर्मा ने कहा समिति का यह कार्यक्रम क्षेत्र का गौरव बढ़ा रहा है साहित्य के क्षेत्र में एक कदम आगे बढ़ा है इस अवसर पर पूर्व , निगम पार्षद प्रवेश शर्मा ने भी अपनी कविता के माध्यम से सभी को होली मंगल मिलन की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम के अंत में समिति की अध्यक्ष रेखा खन्ना ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया मुकेश पाचाल ने कहा हम क्षेत्र के सभी व्यक्तियों का सम्मान हमेशा करते आए हैं आगे भी करते रहेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here