राज्यसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए AIMIM ने महाराष्ट्र में कांग्रेस उम्मीदवार को दिया समर्थन

0
212
राज्यसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए AIMIM ने महाराष्ट्र में कांग्रेस उम्मीदवार को दिया समर्थन
राज्यसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए AIMIM ने महाराष्ट्र में कांग्रेस उम्मीदवार को दिया समर्थन

 

आज राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार को समर्थन देने का एलान किया है AIMIM ने भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए राज्य में सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को समर्थन देने की बात कही है। AIMIM की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने कहा, उनकी पार्टी के महाविकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना से राजनीतिक दूरिया बरकरार हैं बता दें कि शिवसेना महाविकास अघाड़ी में प्रमुख पार्टी है और उसी के नेता उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री भी हैं.इम्तियाज जलील ने ट्वीट करके जानकारी दी कि बाजपा को हराने के लिए उनकी पार्टी ने निर्णय लिया है कि वह राज्यसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी का समर्थन करेगी।

महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड की आय बढ़ाने के लिए जरूर कदम उठाने की भी मांग

हालांकि, महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस और एनसीपी के साथ शामिल शिवसेना से हमारी राजनीतिक और वैचारिक भिन्नता बनी रहेगी। उन्होंने कहा, AIMIM ने धुलिया और मालेगांव में हमारे विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों के विकास से संबंधित कुछ शर्तें रखी हैं. यही नहीं पार्टी ने महाराष्ट्र सरकार से राज्य लोक सेवा आयोग में अल्पसंख्यक सदस्य की नियुक्ति करने और महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड की आय बढ़ाने के लिए जरूर कदम उठाने की भी मांग रखी है इसके अलावा AIMIM ने मुसलमानों के लिए आरक्षण की भी मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here