सड़कों पर घूमती आवारा गायों की वजह से हो रहे है एक्सीडेंट : हरिकिशन जिंदल

0
81

सड़कों पर घूमती आवारा गायों की वजह से हो रहे है एक्सीडेंट : हरिकिशन जिंदल

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) ; कांग्रेस नेता व पूर्व  जिलाध्यक्ष हरी किशन जिन्दल ने बताया कि दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रो जैसे आदर्श नगर, जहांगीरपुरी, शाह आलम बांध, आजादपुर मंडी, सराय पीपल थला, त्रिनगर में शंकर चौक, पीतमपुरा में डिस्ट्रिक्ट पार्क, प्रशांत विहार, शालीमार बाग, वजीरपुर जेजे कॉलोनी, वजीरपुर गांव अशोक विहार, केशवपुरम व अन्य जगहों पर आवारा गायें सड़कों पर घूमती रहती है जिसकी वजह से रोजाना रोड एक्सीडेंट हो रहे हैं, गायें लोगों को टक्कर मार देती है जिससे उनकी जान पर खतरा बना रहता है और आवारा गायों के बीच सडक में बैठने की वजह से ट्रैफिक जाम होने से लोगो को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पडता है, गायें कूडा और प्लास्टिक पन्नी खाती है और गंदगी फैलाती है, कोई देखने सुनने और करने वाला नही है |
श्री जिन्दल ने कहा कि गाय हमारी माता है और एक दिव्य पशु है हिन्दू व अन्य धर्मो के लोग गाय की पूजा करते है, गाय को लेकर भाजपा व अन्य दल राजनीति तो बहुत करते है लेकिन उनकी देखरेख करने की बात कोई नही करता है, धर्म की व गाय की राजनीति करने वाले मौन क्यों है और दिल्ली नगर निगम व सरकार का इस पर कोई ध्यान नही है |

श्री जिंदल नें दिल्ली के गवर्नर  विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली नगर निगम की मेयर डा.शैली ओबराय और कमिश्नर से पत्र लिखकर मांग की है कि इन आवारा गायों की समस्या का जल्द से जल्द निदान किया जाये जिससे लोगों की परेशानी दूर हो सके |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here