अभिजीत मुखर्जी ने किया श्री गौरीशंकर काँवड़ शिविर का शुभारंभ : दीपक शर्मा
* शिविर में किये गए हैं चिकित्सकीय सेवा के इंतजाम
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : भगवान शिव का पावन सावन का महीना शुरू हो गया है और इसी के साथ शुरू हो गई है शिव भक्त कावड़ियों की भीड़ जो मुख्य रूप से हरिद्वार से पावन गंगा जल लेने पहुंच गए है या फिर ले कर अपने अपने घरों, गावों की ओर पैदल चल पड़े है। भगवान शिव के प्रति इन सभी शिव
भक्त कावड़ियों की आस्था एवं उत्साह देखते ही बनता है। हरिद्वार से कई किलोमीटर पैदल चल रहे शिव भक्त कावड़ियों के आराम के लिए कावड़ सेवा शिविर लगने भी शुरू हो गए है। शाहदरा जी.टी.रोड पर श्री गौरीशंकर काँवड़ शिविर का शुभारंभ भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न स्व. प्रणब मुखर्जी के पुत्र एवं पूर्व सांसद लोकसभा अभिजीत मुखर्जी ने किया उन्होंने काँवड़ लेकर आये का कांवड़ियों को प्रसाद वितरण किया इस अवसर पर समिति के चैयरमेन एवं पूर्व निगम पार्षद अनिल गौतम व संस्थापक / संरक्षक दीपक शर्मा ने अभिजीत मुखर्जी का स्वागत किया |
समिति की ओर से उनका सम्मान करने वालों में समिति के अध्यक्ष गौरव शर्मा, उपाध्यक्ष शोभित शर्मा, महासचिव प्रवीण खन्ना, विनय मुदगल, कोषाध्यक्ष विपिन गुप्ता, सचिव देवेंद्र पाल शर्मा, सुभाष सभरवाल, दीपू मेहता, सह – सचिव गौरव सोनी, अजेश भार्गव व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी आशीष गर्ग, देवी ठाकुर ने की । इस कावड़ सेवा शिविर में शिव भक्त कावड़ियों के लिए मनमोहक झांकियों की व्यवस्था भी की गई है। शिविर के आयोजन व तैयारियों पर विस्तार से बताते हुए दीपक शर्मा ने बताया की हम सभी शिव जी के सेवक शिव भक्त कावड़ियों का अपने शिविर में स्वागत करने के लिए बहुत उत्सुक है।
दीपक शर्मा नें कहा कि मैं सभी शिव भक्त कावड़ियों से यह आग्रह करता हूं की वह शिव जी के आशीर्वाद से दिल्ली सरकार द्वारा संचालित हमारे शिव कावड़ सेवा शिविर में आए और हमें अपनी सेवा करने का अवसर प्रदान करे। दीपक शर्मा ने बताया की कावड़ियों के आराम के लिए हमारे शिविर में हर तरह के प्रबंध किए है, गर्मी को ध्यान में रखते हुए कांवड़ियों के लिए बड़े बड़े एयर कूलर लगाए गए है, खाने की जगह पर साफ व स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है, कई किलोमीटर पैदल चलने की वजह से कांवड़ियों के पैर में दर्द भी हो जाता है जिसे ध्यान में रखते हुए शिविर में चिकित्सकीय सेवाएं भी उपलब्ध है।