गुजरात में AAP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, सुनीता केजरीवाल का भी नाम
आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दिल्ली आबकारी नीति मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम सबसे पहले नंबर पर है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देशभर में प्रचार अभियार जोर शोर से जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी ने जिन नेताओं के नाम जारी किए हैं. उसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम भी शामिल है. दिल्ली आबकारी नीति मामले में जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है.
इसके अलावा सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. इसके अलावा पंजाब के सीएम भगवंत मान, आप नेता मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन का नाम भी लिस्ट में शामिल है.