हरियाणा चुनाव के लिए AAP ने जारी की पांचवीं लिस्ट, तोशाम और पलवल से इन्हें दिया टिकट

0
22

Haryana AAP fifth Candidate List for Assembly Election 2024 Daljeet Singh Kaushal Sharma हरियाणा चुनाव के लिए AAP ने जारी की पांचवीं लिस्ट, तोशाम और पलवल से इन्हें दिया टिकट

 

Haryana AAP Candidates List: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की तैयारी पूरी दिख रही है. राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 70 पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. पार्टी की ओर से बुधवार (11 सितंबर) की शाम एक और लिस्ट जारी की गई, जिसमें 9 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगी है. अब तक आम आदमी पार्टी ने कुल 70 सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान कर दिया है.

जानकारी के लिए बता दें, आप की आखिरी तीन लिस्ट कुछ समय के अंतराल में ही जारी की गई हैं. तीसरी लिस्ट मंगलवार (10 सितंबर) की देर रात आई. इसके बाद चौथी और पांचवीं लिस्ट बुधवार (11 सितंबर) की दोपहर और शाम को जारी की गईं. अपनी नई लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने तोशाम से दलजीत सिंह और पलवल से धर्मेंद्र हिन्दुस्तानी को टिकट दिया है.

पहले मंगलवार की देर रात, फिर बुधवार की दोपहर और अब बुधवार की शाम ल

 

हरियाणा में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी ने अपनी पांचवीं कैंडिडेट लिस्ट में नरवाना सीट से अनिल रंगा, नांगल चौधरी से डॉ. गोपीचंद, पटौदी सीट से प्रदीप, फिरोजपुर झिरका से वसीम जाफर, पुन्हाना से नायब ठेकेदार बिसरू, होडल से एमएल गौतम और पृथला से कौशल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है.

90 विधानसभा सीटों में से 70 पर AAP के नाम फाइनल
मालूम हो, हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने पहली लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. इसके बाद दूसरी कैंडिडेट लिस्ट में 9, तीसरी में 11 और चौथी कैंडिडेट लिस्ट में 21 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई थी. अब पांचवीं लिस्ट में फिर 9 कैंडिडेट्स के टिकट फाइनल किए गए हैं. इसी के साथ हरियाणा की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 70 पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार तय हो गए हैं.

एक चरण में हरियाणा विधानसभा चुनाव
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर नए विधायक और राज्य की नई सरकार तय करने के लिए पांच अक्टूबर को वोटिंग होगी. इसके बाद 8 अक्टूबर को मतगणना के साथ ही ये तय हो जाएगा कि हरियाणा में किसकी सरकार बनेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here