Vicky Vidya Ka Wo Wala Video Teaser: ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के टीजर में न्यूज रीडर बने राजकुमार-तृप्ति, जानें कब आ रहा ट्रेलर

0
23

Rajkummar Rao Triptii Dimri Film Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Release Date  Announced Know Cast And Story - Amar Ujala Hindi News Live - Vicky Vidya Ka Woh  Wala Video:'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' देखने के लिए हो जाओ तैयार,  सामने आई रिलीज डेट

 

Vicky Vidya Ka Wo Wala Video Teaser: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का पहला टीजर सामने आ गया है. अपकमिंग फिल्म के टीजर में राजकुमार और तृप्ति न्यूज रीडर बनकर फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करते दिखाई दिए हैं.

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के टीजर में एक पुराना टेलीविजन सेट नजर आ रहा है जिसमें राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी 90 के दशक के न्यूज रीडर वाले लुक में दिखाई दे रहे हैं.  इस दौरान तृप्ति हरे रंग की साड़ी, कानों में झुमके और आंखों में चश्मा लगाए दिख रही हैं. वहीं राजकुमार काली शर्ट, लाल टाई, चश्मा और बढ़ी हुई दाढ़ी से साथ नजर आ रहे हैं.

 

न्यूज रीडर बने राजकुमार-तृप्ति
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव कहते हैं- नमस्कार, इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है माया नगरी मुंबई से. जहां जाने माने निर्माता भूषण कुमार, मां मुरादें मेरी पूरी कर दे हलवा बताऊंगी से लेकर चार बोतल वोदका काम मेरा रोज का बनने वाले टी-सीरीज के मालिक, दूसरे कोई निर्माता के साथ ले कर आ रहे हैं 100 प्रतिशत 90 का सिनेमा. फिल्म का नाम है, ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’.

कब रिलीज होगा ट्रेलर?
टीजर में तृप्ति आगे कहती हैं- फिल्म में हैं वो पुरुष जो स्त्री में हैं राजकुमार राव. फिर राजकुमार आगे कहते हैं- और जिन्हें देख के लगता है पहले भी मैं इनसे मिला हूं, तृप्ति डिमरी. इस हिंदी सिनेमा का ट्रेलर आप देख सकते हैं दिनांक 12 सितंबर को अपने पूरे परिवार के साथ, क्योंकि ये फिल्म 97% पारिवारिक है और 3% महापरिवारिक है.

11 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी जहां फिल्म का सामना आलिया भट्ट और वेदांग रैना की जिगरा से होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here