प्रियंका चोपड़ा के पार्टनरशिप तोड़ने के कुछ ही दिनों बाद रेस्टोरेंट ‘सोना’ पर लगने जा रहा ताला, महज तीन साल में हो रहा बंद

0
65

प्रियंका चोपड़ा के पार्टनरशिप तोड़ने के कुछ ही दिनों बाद रेस्टोरेंट ‘सोना’ पर लगने जा रहा ताला, महज तीन साल में हो रहा बंद

प्रियंका चोपड़ा का न्यूयॉर्क में स्थित रेस्टोरेंट सोना बंद होने जा रहा है. हालांकि प्रियंका चोपड़ा ने तीन साल पहले इससे पार्टरनशिप खत्म कर ली थी.

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह एक्शन सीन के दौरान चोटिल हो गईं हैं.

प्रियंका एक शानदार एक्ट्रेस हैं, साथ ही साथ वह एक बेहतरीन बिजनेस वुमेन भी हैं. यह बात तो सभी जानते हैं कि प्रियंका चोपड़ा फिल्मों और प्रोडक्शन हाउस से कमाई करती हैं, साथ ही उनका न्यूयॉर्क में सोना नाम से एक रेस्टोरेंट भी है. लेकिन अब खबर आ रही है कि इस रेस्टोरेंट पर ताला लगने वाला है.

बंद होने जा रहा है ‘सोना’

प्रियंका चोपड़ा ने कुछ सालों पहले न्यूयॉर्क में सोना नाम से एक रेस्टोरेंट खोला था. इस रेस्टोरेंट को प्रियंका चोपड़ा पार्टनरशिप में चला रहीं थीं. लेकिन कुछ ही वक्त पहले प्रियंका ने पार्टरनशिप खत्म कर ली है. अब सोना के इंस्टाग्राम पेज पर इस बात की जानकारी दी गई है कि इस रेस्टोरेंट पर ताला लगने जा रहा है. इस पेज पर लिखा है कि इस ब्रांच को 30 जून को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा.

सोना ने जारी किया ऑफिशियल स्टेटमेंट

रेस्टोरेंट की ओर से इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया गया है. इसमें लिखा है, ‘सोना के तीन साल शानदार रहे, लेकिन अब यह बंद होने जा रहा है. हम अपने उन सभी कस्टमर को धन्यवाद कहना चाहते हैं, जिन्होंने यहां का स्वाद चखा. आपकी सेवा करके हमें बहुत अच्छा लगा. स्वादिष्ट खाना परोसने के लिए हम अपनी टीम को भी शुक्रिया कहते हैं. आप हमेशा हंसिए और खुश रहिए. सोना आखिरी बार 30 जून को खुलेगा. हम उम्मीद करते हैं कि आप यहां आएंगे और खाएंगे-पिएंगे, हमारे दरवाजे आपके लिए खुले रहेंगे’.

मशहूर हस्तियां भी पहुंचती थीं रेस्टोरेंट

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने तीन साल पहले न्यूयॉर्क में भारतीय रीति-रिवाजों और पूजा-पाठ के साथ इस रेस्टोरेंट का उद्धाटन किया था. इसमें प्रियंका के परिवार के लोगों के अलावा और भी कई लोग शामिल हुए थे. यह रेस्टोरेंट अच्छा चल रहा था. कई बार कई मशहूर हस्तियां यहां पहुंचती थीं और फोटोज शेयर कर प्रियंका को विदेश में भारतीय खाने के लिए धन्यवाद करती थीं. लेकिन अब यह बंद होने जा रहा है.

तीन साल पहले शुरू किया था रेस्टोरेंट

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने 2021 में मनीष गोयल के साथ मिलकर इस रेस्टोरेंट को खोला था. हालांकि कुछ वक्त पहले ही दोनों की पार्टरनशिप खत्म हो गई है. प्रियंका ने स्टेटमेंट जारी कर इसकी घोषणा की थी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here