इंदौर से 600 श्रद्धालुओं का जत्था भगवान राम लला के दर्शन करने के लिए राम जन्म भूमि अयोध्या के लिए रवाना हुआ. खास बात ये रही कि कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला खुद के खर्चे पर सभी को यात्रा करा रहे हैं. इंदौर रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया और पूरा स्टेशन ढोल और श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा. इस मौके पर विधायक संजय शुक्ला और विधायक विशाल पटेल श्रद्धालुओं के साथ खुदको थिरकने से नहीं रोक सके.