“खंडित मूर्ति सेवा रथ” का लोकार्पण

0
65
खंडित मूर्ति सेवा रथ
“खंडित मूर्ति सेवा रथ” का लोकार्पण

“खंडित मूर्ति सेवा रथ” का लोकार्पण

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : श्री खाटू श्याम रसोई चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा खंडित मूर्तियों के सम्मानजनक संग्रहण एवं विधिवत संस्कार के लिए विशेष सेवा रथ का शुभारंभ किया गया। इस पावन अवसर पर महा मंडलेश्वर राजेश्वर ओझा , पंडित सुनील ओझा , दयालु महाराज , आई.आर.एस. अमित कुमार शर्मा, निगम पार्षद मुकेश बंसल , पूर्व पार्षद अनिल वशिष्ठ , जय भगवान गोयल ,डॉ. बसंत गोयल , और आयोजक निर्मल गुप्ता , दिनेश गुप्ता , मोंटू अग्रवाल सहित संतजन, समाजसेवी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बताया गया कि खंडित मूर्तियों का उचित संस्कार धर्म और संस्कृति के सम्मान का प्रतीक है। पी.ओं.पी. और रासायनिक मूर्तियों से होने वाला जल-प्रदूषण एक गंभीर समस्या है। घर पर कृत्रिम कुंड, प्राकृतिक मूर्तियाँ और सामूहिक कृत्रिम तालाब पर्यावरणअनुकूल विकल्प हैं। यह रथ शीघ्र ही दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक करेगा और खंडित मूर्तियों को सम्मान पूर्वक एकत्र करेगा।

आई.आर.एस. अमित कुमार शर्मा नें इस मौके पर आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा यह कार्य धर्म-संरक्षण और पर्यावरण-सुरक्षा की दिशा में एक सुंदर कदम है | लोगो को इसका स्वागत करते हुए अनुसरण करना चाहिए |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here