दिल्ली के परिवहन सिस्टम को मजबूत बनाने में जुटी रेखा गुप्ता सरकार : विनोद जायस

0
14
Rekha Gupta government is working to strengthen Delhi's transport system: Vinod Jais

दिल्ली के परिवहन सिस्टम को मजबूत बनाने में जुटी रेखा गुप्ता सरकार : विनोद जायस

8 महीने में 1400 इलेक्ट्रिक बसें राजधानी की सड़कों पर उतारी गई – हर्ष भारद्वाज

नई दिल्ली , दिल्ली की ट्रिपल इंजन की सरकार दिल्ली के परिवहन सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए जुट गई है | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी उत्तर पूर्वी जिले के उपाध्यक्ष ठाकुर विनोद जायस का | विनोद जायस कहते हैं अपने दस साल के शासन में आम आदमी पार्टी की सरकार नें दिल्ली के स्वास्थ्य,शिक्षा तथा परिवहन सिस्टम को एकदम ध्वस्त करके रख दिया था जिसे पटरी पर लाने के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है | विनोद जायस कहते है शिक्षा ,स्वास्थ्य तथा परिवहन तीनो ही सिस्टम दिल्ली की जनता के लिए अहम है जिनपर फोकस करके रेखा गुप्ता सरकार निरंतर योजनायें बना रही है ,दिल्ली सरकार नें अपने दस माह के शासन में ही इन तीनों सिस्टमों को मजबूती देने की ओर अहम कदम उठाये है और कई महत्वपूर्ण योजनायें बनाई है और कुछ पर तेजी के साथ काम चल रहा है | विनोद जायस कहते हैं पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार केवल अपने प्रचार तन्त्र को मजबूत करती थी जबकि जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं करती थी लेकिन रेखा गुप्ता सरकार सभी मोर्चों पर मजबूती से काम कर रही है जिसका नतीजा है कि लोगो को अब दिल्ली का विकास होता नजर आ रहा है | लोगो को राजधानी दिल्ली में अब ट्रिपल इंजन की सरकार की मौजूदगी नजर आने लगी है | विनोद जायस कहते हैं परिवहन सिस्टम को मजबूत बनाते हुए दिल्ली में मंगलवार को 40 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई गई। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर डॉ पंकज सिंह ने आजादपुर बस डिपो से इन बसों को रवाना किया। उनमें 30 बसें बारह मीटर की और 20 बसें नौ मीटर की लो फ्लोर एसी बसें है। सभी बसें सीसीटीवी कैमरों, पैनिक बटन और जीपीएस से लैस है। यही नहीं, जिन रूटों पर बस सेवा बंद कर दी गई थी, उन्हें दोबारा शुरू किया जा रहा है। इंटरस्टेट बस सेवा और पिछली सरकार की बंद की गई यूनिवर्सिटी की यूथ स्पेशल बसें भी वर्तमान सरकार ने फिर शुरू कर दी है कार्यक्रम में आजादपुर बस टर्मिनल के पुनर्विकास का भी लोकार्पण किया गया। इससे पहले भी शुक्रवार को तिहाखंड में 50 इलेक्ट्रिक बसें शुरू की गई थीं। आंकड़ो पर गौर करें तो पिछले 8 महीने में लगभग 1400 इलेक्ट्रिक बसें राजधानी की सड़कों पर उतारी गई हैं। जिससे ना केवल परिवहन सिस्टम सुधरा है बल्कि प्रदूष्ण में भी कमी आ रही है | विनोद जायस कहते हैं दिल्ली की सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को ग्लोबल बनाने और पॉल्यूशन कम करने के लिए रेखा गुप्ता सरकार लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता नें खुद कहा है उनकी सरकार डीटीसी को फिर से मजबूत, फायदेमंद और पूरी तरह सक्षम संस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। आधुनिक बस टर्मिनल, इलेक्ट्रिक बसें और बेहतर कनेक्टिविटी दिल्ली के लोगों को आरामदायक, सुरक्षित और पॉल्यूशन-रहित ट्रांसपोर्ट देंगी। विनोद जायस कहते हैं शुरू की गई 40 इलेक्ट्रिक बसें लो-फ्लोर, एयर-कंडीशन, सीसीटीवी, पैनिक बटन और रियल-टाइम ट्रैकिंग जैसी सुविधाओं से भरी हैं। परिवहन मंत्रालय रूट-डिमांड के आधार पर बसों की संख्या बढ़ा रहा है और यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। विनोद जायस कहते है बसों के नये रूट शुरू होने से लोगो को अपने घरो के नजदीक ही परिवहन सिस्टम उपलब्ध हो रहा है जिसकी लम्बे समय से जरूरत महसूस की जा रही थी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here