पानी और सीवेज सिस्टम सुधरेगा पूरी दिल्ली का : श्री दत्त शर्मा

0
64
श्री दत्त शर्मा
पानी और सीवेज सिस्टम सुधरेगा पूरी दिल्ली का : श्री दत्त शर्मा

पानी और सीवेज सिस्टम सुधरेगा पूरी दिल्ली का : श्री दत्त शर्मा

विधानसभा एरिया वाइज फंड हुआ जारी

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : राजधानी दिल्ली में ट्रिपल इंजन सरकार लगातार नई नई योजनाएं बना रही है | और उन योजनाओं से दिल्ली केलाखों लोगो को फायदा भी मिल रहा है ,यह कहना है पूर्व विधायक वरिष्ठ भाजपा नेता श्री दत्त शर्मा का | श्री दत्त शर्मा कहते हैं अपने आठ माह के शासन के दौरान रेखा गुप्ता सरकार ने हर क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित करने का प्रयास किया है | शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य का अथवा परिवहन का चारों ओर विकास की नई नई योजनायें बनाई गई है और बड़ी तेजी के साथ उन पर काम भी शुरू हो चुका है |

श्री दत्त शर्मा कहते हैं इसी कड़ी के तहत दिल्ली में वॉटर और सीवेज इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के लिए सरकार ने पहली बार विधानसभा एरिया वाइज फंड जारी किया है। दिल्ली के 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 735 करोड़ रुपये का फंड जारी किया गया है। जिसमें कैपिटल हेड से 408.95 और रेवेन्यू हेड से 326 करोड़ रुपये जारी किए गए है। इस फंड से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पानी और सीवर लाइनें, अंडरग्राउंड वॉटर टैंक और अन्य काम कराए जाएंगे। श्री दत्त शर्मा कहते हैं आज यह समय की जरूरत भी थी क्योंकि अपने दस साल के शासन में आम आदमी पार्टी नें दिल्ली के सीवेज और पानी सिस्टम का बेडा गर्क करके रख दिया है |

यह पहली बार है कि पानी और सीवेज इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए सरकार ने फंड को डिसेंट्रलाइज्ड किया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वहां कराए जाने वाले कामों के हिसाब से फंड तैयार किया गया है, ताकि विधायक जनता की जरूरतों के अनुसार इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करा सकें। श्री दत्त शर्मा कहते हैं क्षेत्र के विधायक को अपने क्षेत्र की समस्याओं का बारीकी से ज्ञान रहता है और वे अपनी जरूरत के मुताबिक अब फंड का इस्तेमाल कर सकेंगे | श्री दत्त शर्मा कहते है मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तथा जल मंत्री प्रवेश वर्मा जनता से जुड़े नेता है और शायद ऐसा पहली बार ही हो रहा कि इस तरह से विधानसभा एरिया वाइज फंड जारी हो रहा है |

पहली बार किसी सरकार ने 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए करीब 735 करोड़ रुपये की राशि की जारी की है। जारी फंड से विधानसभा क्षेत्रों में नई पाइपलाइन बिछाने, पुरानी सीवर लाइनों चेंज करने, पानी स्टोर करने के लिए अंडरग्राउंड रिजर्वायर का निर्माण किया जाएगा। रेवेन्यू मद में जारी फंड से पहले से जो वॉटर इन्फ्रास्ट्रक्चर है, उनकी मेंटिनेंस और सीवर लाइनों की डीसिल्टिंग का काम किया जाएगा। श्री दत्त शर्मा कहते हैं सरकार की इस योजना से विकास कार्यों में तेजी आएगी और जनता की मांग के अनुरूप जल्दी से काम भी हो सकेगें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here