Rohini Dog Lovers: रोहिणी में डॉग लवर्स का हंगामा, MCD टीम पर हमला और कुत्ते छुड़ाए
दिल्ली के रोहिणी इलाके में सोमवार सुबह एक विवादित घटना सामने आई, जिसमें एमसीडी की वेटरनरी टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। टीम इलाके के आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए गई थी, लेकिन वहां मौजूद डॉग लवर्स ने टीम के साथ मारपीट की और पकड़े गए कुत्तों को जबरन छुड़ा दिया। आरोप है कि हमलावरों ने सरकारी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की।
एफआईआर के अनुसार, एमसीडी टीम में ड्राइवर ओमप्रकाश और कर्मचारी रतन, दीपक, पुष्पेंद्र व अनिल शामिल थे। टीम सेक्टर-16 स्थित सरवोदय विद्यालय से मिली शिकायत पर गई थी, जहां एक आवारा कुत्ते को पकड़ने की कार्रवाई की गई। इसके बाद टीम सेक्टर-3 में दूसरे कुत्ते को पकड़ने पहुंची।
वेटरनरी ऑफिसर रविश कसाना ने बताया कि इसी दौरान कुछ डॉग लवर्स आ गए और टीम से उलझने लगे। उन्होंने स्टाफ पर हमला किया, दोनों कुत्तों को स्कूल परिसर में छोड़ दिया और सरकारी वाहन के साथ तोड़फोड़ की। आरोप है कि गाड़ी के शीशे तोड़े गए, कुत्ता पकड़ने के जाल और लॉग बुक को नुकसान पहुंचाया गया, इग्निशन चाबी तोड़ी गई और वाहन में रखे औजार ले लिए गए।
एमसीडी अधिकारी ने कहा कि यह घटना न केवल सरकारी काम में बाधा है बल्कि कर्मचारियों के लिए भी खतरा है। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और उचित कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जा सके।
इस घटना ने एमसीडी कर्मचारियों में नाराज़गी पैदा कर दी है। उनका कहना है कि यदि डॉग लवर्स कानून अपने हाथ में लेने लगे तो न केवल सरकारी कामकाज प्रभावित होगा, बल्कि क्षेत्र में कुत्तों से होने वाली परेशानियां भी नहीं सुलझेंगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



