Elvish Yadav Firing: एल्विश यादव के गुरुग्राम घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, विदेशी गैंगस्टरों ने ली जिम्मेदारी
गुरुग्राम में यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव के घर पर रविवार सुबह सनसनीखेज हमला हुआ। तड़के करीब 5:30 से 6 बजे के बीच बाइक पर सवार तीन नकाबपोश हमलावर पहुंचे और एल्विश यादव के सेक्टर-56 स्थित घर पर 24 से 30 राउंड तक गोलियां बरसा दीं। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। गोलीबारी के दौरान घर में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए, हालांकि घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली है। दोनों ने दावा किया है कि यह हमला एल्विश यादव के खिलाफ “सट्टेबाजी के प्रमोशन” को लेकर किया गया है। गैंगस्टरों ने अपने पोस्ट में लिखा—
“आज जो एल्विश यादव के घर गोली चली है, वो नीरज फरीदपुर और भाऊ रितोलिया ने चलाई है। हमने सिर्फ अपना परिचय दिया है। बहुत घर बर्बाद कर दिए इसने सट्टे का प्रमोशन करके। सभी सोशल मीडिया वालों को वॉर्निंग है— अगर सट्टे का प्रमोशन किया तो कॉल या गोली कभी भी पहुंच सकती है।”
पोस्ट में उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए लिखा कि अब जो भी व्यक्ति या इन्फ्लुएंसर ऑनलाइन सट्टे और जुए का प्रचार करेगा, उसे ऐसे ही अंजाम भुगतने पड़ सकते हैं।
फायरिंग की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। सेक्टर-56 थाने के एसएचओ विनोद कुमार ने बताया कि घटना के समय एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे। उनके पिता रामावतार यादव ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कहा कि हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित कर दी गई है।
रामावतार यादव ने बयान में कहा है कि उनकी किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है, इसलिए यह हमला किस वजह से किया गया, यह जांच का विषय है। वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सबूतों के आधार पर हमलावरों की तलाश कर रही है।



