Jharkhand: झारखंड सरकार ने निर्माण मजदूरों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच योजना शुरू

0
6

Jharkhand: झारखंड सरकार ने निर्माण मजदूरों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच योजना शुरू

झारखंड सरकार ने राज्य के निबंधित निर्माण मजदूरों के लिए मुख्यमंत्री श्रमिक स्वास्थ्य जांच योजना शुरू की है। इस योजना के तहत करीब 10 लाख मजदूरों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की जाएगी। यदि किसी मजदूर में कोई बीमारी पाई जाती है, तो उसके इलाज की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी।

स्वास्थ्य जांच के लिए सरकार की पहल
श्रम एवं नियोजन विभाग के लेबर कमिश्नर संजीव बेशरा ने बताया कि मजदूर कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं और अक्सर अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में नियमित स्वास्थ्य जांच बेहद जरूरी है ताकि किसी भी गंभीर बीमारी का शुरुआती चरण में ही पता लगाया जा सके और समय पर इलाज किया जा सके।

15 से अधिक मेडिकल जांचें होंगी मुफ्त
इस योजना के तहत मजदूरों को 15 से अधिक जांचों की सुविधा मिलेगी, जिनमें शामिल हैं:

ब्लड टेस्ट: ब्लड ग्रुप, ब्लड शुगर फास्टिंग, सीरम यूरिया
यूरिन और स्टूल टेस्ट: यूरिन फास्टिंग, स्टूल रूटिंग
एक्स-रे और थायरॉइड प्रोफाइल: चेस्ट एक्स-रे, टी3, टी4, टीएसएच
लिपिड प्रोफाइल: एएलटी, एएसटी, एएलपी, प्रोटीन, टोटल कोलेस्ट्रॉल, एचडीएल, एलडीएल कोलेस्ट्रॉल
किडनी प्रोफाइल: क्रिएटिनिन, यूरिक एसिड, अल्ट्रासाउंड और पूरे पेट की जांच
सरकार का कहना है कि इस योजना से मजदूरों को समय पर इलाज मिल सकेगा और उनकी कार्यक्षमता भी बनी रहेगी। श्रम विभाग ने मजदूर संगठनों और ठेकेदारों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here