दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग की तरफ से सच्चाई जानने हेतु मेयर के खिलाफ जारी किया नोटिस
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग की तरफ से सच्चाई जानने हेतु मेयर के खिलाफ नोटिस जारी किया किया गया है | आयोग के चेयरमेन संजय गहलोत का कहना है कि गत दिनों दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी शासित सरकार ने दिल्ली विधान सभा मे कैग रिपोर्ट का पटल पे खुलासा होने को लेकर जनता को गुमराह करने एवं निगम में कार्यरत कर्मचारियों का ध्यान भटकाने ,अपनी ओर आकर्षित करने की मंशा से आनन फानन में 12000 कर्मचारियों को स्थाई करने का झूठा स्वांग रचाया है।
चेयरमैन ने कहा कि पिछले 30 वर्षों का हमे प्रगाढ़ अनुभव प्राप्त है , सबसे पहले बजट की व्यवस्था होती है,, कर्मचारियों की सूची बनाई जाती है ,कौन कौन से विभाग के यह दर्शाया जाता है,, फिर सशक्त प्रस्ताव बनाया जाता है ,,आयुक्त के संज्ञान में लाया जाता है ,बाकायदा प्रस्ताव मद संख्या का ज़िक्र होता है,, इसके अलावा और भी कई प्रकिर्या होती हैं,, परन्तु अचानक एक प्राइवेट प्रस्ताव बनाकर जिसका कोई औचित्य नही,, उसे सदन में पास करना जो कि आयुक्त के संज्ञान में भी न हो सदन का दुरुपयोग है।
संजय गहलोत ने कहा कि आयोग में रोजाना सैंकड़ों कर्मचारियों का आना जाना होता है ,सब पूछते है परंतु स्वयं जब आयोग के पास ही कोई सूचना नही तो फिर क्या ही कर्मचारियों को बताया जा सकता है। इस बाबत आयोग द्वारा नोटिस जारी करते हुए संजय गहलोत ने कहा कि इस मसले में सच्चाई जानने हेतु निगम के मेयर महेश कुमार खिंची को आगामी 17 मार्च को आयोग में पेश होने को कहा है। ताकि दूध का दूध और पानी का पानी करके सही दिशा में कर्मचारियों को इससे अवगत कराया जा सके।
संजय गहलोत



