BJP नेता नितेश राणे किया बड़ा दावा, ‘कांग्रेस में शामिल होने के लिए संजय राउत…’

0
5
BJP नेता नितेश राणे
BJP नेता नितेश राणे किया बड़ा दावा, 'कांग्रेस में शामिल होने के लिए संजय राउत...'

Maharashtra News: महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी विधायक नितेश राणे (Nitesh Rane) ने रविवार (2 फरवरी) को यह दावा कि शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) दिल्ली में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. वह कांग्रेस ज्वाइन करने के लिए उनसे मिल रहे हैं. नितेश राणे ने कहा कि संजय राउत का राज्यसभा का कार्यकाल समाप्त होने वाला है और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के पास उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त विधायक नहीं हैं.

शिवसेना-यूबीटी ने नवंबर में हुए चुनाव में 288 सदस्यीय विधानसभा में केवल 20 सीटें ही जीती है. नितेश राणे ने कहा कि संजय राउत को शिवसेना-यूबीटी के मुखपत्र सामना में लिखना चाहिए कि वह पार्टी में कब तक रहेंगे. उन्हें बताना चाहिए कि कांग्रेस ज्वाइन करने के लिए वह दिल्ली में किन नेताओं से बातचीत कर रहे हैं.

नितेश राणे का संजय राउत से यह सवाल

नितेश राणे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि संजय राउत को इसको लेकर बयान जारी करना चाहिए. हालांकि जब पत्रकारों से संजय राउत से इस संबंध में सवाल पूछना चाहा तो उनकी तरफ से कुछ प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई. नितेश राणे का बयान ऐसे समय में आया है जब संजय राउत ने दावा किया था सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच के असंतोष के कारण राज्य में शासन प्रभावित हो रहा है.

सीएम बनने के लिए लालायित हैं शिंदे- संजय राउत

सामना में रविवार को अपने साप्ताहिक कॉलम में संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के संबंध में तनाव का दावा किया था और कहा था कि इससे राज्य की प्रगति बाधित हो रही है. संजय राउत ने दावा कि एकनाथ शिंदे अब तक सच्चाई नहीं स्वीकार पाएं है कि वह नवंबर 2024  के बाद दोबारा सीएम नहीं बन पाए हैं और दोबारा यह पद पाने के लिए लालायित हैं जो कि फडणवीस पूरी तरह जानते हैं. शिवसेना-यूबीटी और कांग्रेस सहयोगी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here