अजय महावर के शॉट से घोंडा के समीकरण बदले
* श्री दत्त शर्मा और रेखा रानी हैं जमीनी नेता
– अश्वनी भारद्वाज –
नई दिल्ली ,भाजपा के ऑलराउंडर विधायक अजय महावर नें घोंडा विधानसभा की सियासी पिच पर इतना जबरदस्त शॉट खेला जिसकी धमक आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल के कानों तक गूंजी और वे हतप्रभ रह गए आखिर ये क्या हो गया | वैसे चुनावी मौसम में ये सब चलता रहता है आपको याद दिला दें लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविन्द्र सिंह लवली नें भी इससे बड़ा शॉट खेला था तो दिल्ली की सियासत में भूचाल आ गया था |
हालांकिअरविन्द को यह एहसास तो था पूर्व विधायक श्रीदत्त शर्मा कोई बड़ा खेल खेल सकते हैं लेकिन उन्हें या उनके रणनीतिकारों को कानों कान यह भनक नहीं लगी कि भजनपुरा वार्ड की निगम पार्षद रेखा रानी और उनके पति बिजेंद्र प्रधान भी आप पार्टी को बाय-बाय कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं | समझ गए ना आप किस शॉट की बात कर रहे थे हम ,श्रीदत्त शर्मा नें चुनाव हारने के बाद पूरे पांच साल घोंडा की जमीन पर कड़ी मेहनत यह सोचकर की थी कि पार्टी उन्हें फिर से चुनावी जंग में उतारेगी लेकिन आप पार्टी के रणनीतिकार जो घोंडा के भूगोल से वाकिफ नहीं थे गलत ब्रीफिंग कर बैठे और पार्टी नें श्रीदत्त के स्थान पर गौरव शर्मा को प्रत्याशी बना दिया | जो शायद रेखा रानी और बिजेंद्र प्रधान को भी ना गवारा गुजरा |
श्रीदत्त पंडित जी तथा बिजेंद्र प्रधान से हमारा बहुत पुराना परिचय है हमें यह आभास था चुनाव के समय यह खेला हो सकता है | हम जब भी उनसे चर्चा करते थे हमेशा कहते थे जरुर कुछ ना कुछ होगा | सांसद मनोज तिवारी के साथ-साथ स्थानीय वरिष्ठ नेता राजकुमार बल्लन लगातार इन जमीनी नेताओं के सम्पर्क में थे और अपनी पहले से ही जीती हुई सीट को और मजबूती दिलाने के जुगाड़ भिड़ा रहे थे | केन्द्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा भी बारीकी से इस प्रकरण पर नजर रखे थे |
श्रीदत्त शर्मा और रेखा रानी को जमीनी नेता माना जाता है जबकि बिजेंद्र प्रधान और राज कुमार बल्लन को कुशल रणनीतिकार | जिला भाजपा उपाध्यक्ष ठाकुर विनोद जायस मजबूती से पहले ही अजय महावर के साथ जुटे हैं लिहाजा अब घोंडा के समीकरण और मजबूती से बदलने तय है इस सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता | कांग्रेस के भीष्म शर्मा भी मजबूती से मैदान में जमे है जिसका फायदा भी निश्चित रूप से भीष्म के साथ-साथ अजय महावर को भी मिलेगा | आज बस इतना ही …