दिल्ली की जनता चाहती है डबल इंजन की सरकार : संजय गोयल 

0
182
संजय गोयल 
दिल्ली की जनता चाहती है डबल इंजन की सरकार : संजय गोयल 

दिल्ली की जनता चाहती है डबल इंजन की सरकार : संजय गोयल 

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : दिल्ली की जनता डबल इंजन की सरकार चाहती है | जनता अब समझ चुकी है किसी भी राज्य में विकास कार्यों को गति तभी मिलती है जब डबल इंजन की सरकार मिल जुल कर काम करती है | यह कहना है शाहदरा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजय गोयल का | संजय गोयल नें  जनसंपर्क अभियान के तहत भोलानाथ नगर लव कुश पार्क,  ज्वाला नगर हल्कारा कुआं सहित दिलशाद गार्डन जे पॉकेट, एल पॉकेट , दिलशाद कॉलोनी राधे कृष्ण मंदिर सहित जी और एफ पॉकेट दिलशाद कॉलोनी में स्थानीय निवासियों से संपर्क किया गया |

विभिन्न संगठनो, आरडब्लूए सभी बड़ी संख्या में लोगो नें संजय गोयल  का स्वागत किया गया इस मौके पर विशाल भारद्वाज, विकास शर्मा, प्रमोद सिंह, विक्रम सिंह , राधा कौशिक, विकास चौधरी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस जनसंपर्क कार्यक्रम में उपस्थित रहे |संजय गोयल नें कहा दिल्ली की जनता नें आम आदमी पार्टी की सरकार नें अपने दस साल के शासन में दिल्ली के विकास की रफ्तार इतनी धीमी कर दी है कि दिल्ली को दोबारा से पटरी पर लाने के लिए आने वाली सरकार को बहुत मेहनत करनी पड़ेगी | संजय गोयल नें कहा चुनाव की घोषणा के बाद आप पार्टी नें झूठी गारंटियों की झड़ी लगा दी है लेकिन दिल्ली की जनता इस पार्टी की असलियत पहचान चुकी है दिल्ली के लोग अब इनके झांसे में नहीं आने वाले | लोगो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों  पर भरोसा है और दिल्ली की जनता अब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार चाहती है ताकि दिल्ली का तेजी से विकास हो सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here