Champions Trophy 2025 Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल आया सामने! जानें कब खेला जाएगा फाइनल

0
9
Champions Trophy 2025 Schedule
Champions Trophy 2025 Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल आया सामने! जानें कब खेला जाएगा फाइनल

Champions Trophy 2025 tentative schedule: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फुल शेड्यूल पर अहम अपडेट मिला है. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को खेला जा सकताहै. वहीं दूसरा मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा सकता है. दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच अफगानिस्तान से हो सकता है. यह मुकाबला कराची में आयोजित हो सकता है. पाकिस्तान के तीन शहरों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जा सकता है. इसमें कराची और लाहौर के साथ रावलपिंडी का नाम हो सकता है.

रेव स्पोर्ट्ज के मुताबिक टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में तीन ग्रुप मैच खेलेगी. पहला मैच बांग्लादेश, दूसरा पाकिस्तान और तीसरा न्यूजीलैंड से हो सकता है. आखिरी ग्रुप मैच 2 मार्च को आयोजित हो सकता है. टीम इंडिया का पाकिस्तान से 23 फरवरी को मुकाबला हो सकता है. अगर पहले सेमीफाइनल की बात करें तो यह 4 मार्च और दूसरा 5 मार्च को खेला जा सकता है.

कब और कहां खेला जाएगा फाइनल –

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जा सकता है. लेकिन वेन्यू को लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आयी है. इसके लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. वहीं सेमीफाइनल मैच 4 मार्च और 5 मार्च को खेले जा सकते हैं. टूर्नामेंट का आखिरी ग्रुप भारत-न्यूजीलैंड के बीच हो सकता है. हालांकि शेड्यूल की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड का क्या होगा शेड्यूल –

ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच इंग्लैंड से हो सकता है. यह मुकाबला 22 फरवरी को लाहौर में खेला जा सकता है. वहीं अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका का सामना 21 फरवरी को कराची में हो सकता है. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 24 फरवरी को मैच खेला जा सकता है. वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश का 27 फरवरी को रावलपिंडी में मैच खेला जा सकता है.

हाइब्रिड मॉडल से होगा टूर्नामेंट –

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं था. लेकिन आईसीसी के कहने के बाद वह राजी हो गया. उसने हाइब्रिड मॉडल को मानने के लिए शर्त भी रखी थी. आईसीसी ने इस पर सहमति जताई थी. अब भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे के देश में नहीं खेलेंगी. इसके साथ ही इन दोनों देशों में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट्स 2027 तक हाइब्रिड मॉडल से होंगे.

ये हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल –

  • 19 फरवरी – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
  • 20 फरवरी – भारत बनाम बांग्लादेश
  • 21 फरवरी – अफगानिस्तान बनामदक्षिण अफ्रीका
  • 22 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
  • 23 फरवरी – भारत बनाम पाकिस्तान
  • 02 मार्च – भारत बनाम न्यूजीलैंड
  • 04 मार्च – पहला सेमीफाइनल
  • 05 मार्च – दूसरा सेमीफाइनल
  • 09 मार्च – फाइनल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here