नेशनल हाईवे की सड़क धंसने से फ्लाईओवर का नुकसान होने की संभावना : रेखा रानी
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गांवड़ी भजनपुरा के पांचवे पुश्ता रोड पर बन रहे दिल्ली देहरादून नैशनल हाइवे की सड़क धंस गई है, इससे फ्लाईओवर को भी नुकसान होने की संभावना है, जिसका अभी आने वाले कुछ दिनो मे ही उद्घाटन होने वाला है |
यहां मेन रोड पर कॉलोनी के नाले नालियों का पानी पुश्ता पार ले जाने वाली पाइपलाइन फट गई है और मोटर चलाने पर पानी सड़क पर फैल रहा है। ऐसे में पंप हाउस में लगी मोटर भी नहीं चलाई जा रही है. जिसकी वजह से भजनपुरा मे नाले-नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर गलियों में बह रहा है और लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है। यह परेशानी लोग कई दिनों से झेल रहे हैं।
भजनपुरा वार्ड की निगम पार्षद रेखा रानी ने बताया कि भजनपुरा ए व बी ब्लॉक मे पिछले कई दिनों से जगह-जगह नालियां ओवरफ्लो हैं और पानी गलियों में भर रहा है। ऐसे में आने-जाने में बहुत दिक्कत हो रही है। हमारे कार्यालय मे लगातार इसकी शिकायत आ रही हैं. हमने सभी विभागो को सूचित कर दिया है, लेकिन अभी किसी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर में ही हमने गोकुलपुर ड्रेन की डीशिल्टिंग करा दी थी और नाले में फेंका जाने वाला कूड़ा भी समय- समय पर निकलवाते हैं, लेकिन क्योकि ये नाला आगे सीलमपुर तक जाता है और कई जगह सफाई न होने के कारण नाले मे पानी आगे नही जा पा रहा और भजनपुरा ए व बी ब्लॉक की गलियो मे बैक मार रहा है.
ऐसे में जब तक पाइपलाइन ठीक नहीं होगी, तब तक समस्या गंभीर बनी रहेगी। गांवडी रोड पर स्थित पंप हाउस पर लगी पानी खींचने वाली मोटर ही नहीं चल पा रही है, इसलिए गलियों मे जगह-जगह पानी भरने से बहुत परेशानी हो रही है। ऐसे ही कुछ दिन और रहा तो घरों में भी पानी भरने लगेगा। गंदे पानी से बीमारी फैलने का डर भी बना हुआ है। पानी खींचने वाली मोटर चलनी चाहिए तभी इस समस्या से राहत मिल सकेगी। एमसीडी, पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई के बीच यह मामला फंसकर रह गया है। जल्द से जल्द सड़क और पाइप की मरम्मत होनी चाहिए