Delhi Congress Candidates List: दिल्ली में इस हफ्ते आ सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट, संदीप दीक्षित, अलका लांबा संभावित चेहरे

0
358
Delhi Congress Candidates List
Delhi Congress Candidates List: दिल्ली में इस हफ्ते आ सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट, संदीप दीक्षित, अलका लांबा संभावित चेहरे

Delhi Congress Candidates List 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट इस हफ्ते जारी हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक अगले दो से तीन दिन में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है, जिसें करीब दो दर्जन उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग सकती है.

सूत्रों की मानें तो अपनी पहली लिस्ट में कांग्रेस संदीप दीक्षित को बाबरपुर से, अलका लांबा को नई दिल्ली से, देवेंद्र यादव को बादली से, अभिषेक दत्त को कस्तूरबा नगर से, मुदित अग्रवाल को चांदनी चौक से, रोहित चौधरी को नांगलोई से, अली मेहदी को मुस्तफाबाद से और इशरत जहां को ओखला से टिकट दे सकती है.

अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
बता दें कि कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला लिया है. पार्टी आम आदमी पार्टी के साथ यहां गठबंधन नहीं करेगी. इंडिया गठबंधन में शामिल दोनों ही दलों ने दिल्ली में अलग-अलग लड़ने का ऐलान किया है.

आप ने उतारे उम्मीदवार
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी दो सूचियां जारी कर दी हैं. इनमें पार्टी ने अब तक कुल 31 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. आप ने पहली लिस्ट में 11 और दूसरी लिस्ट में 20 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है. इस लिस्ट में पार्टी ने पटपड़गंज से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जगह अवध ओझा को टिकट दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here