अब पदयात्रा के माध्यम से ताकत दिखाएंगे श्री दत्त शर्मा

0
32
श्री दत्त शर्मा
अब पदयात्रा के माध्यम से ताकत दिखाएंगे श्री दत्त शर्मा

अब पदयात्रा के माध्यम से ताकत दिखाएंगे श्री दत्त शर्मा

* जनसभा कर दिखा चुके हैं शक्ति

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : घोंडा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक श्री दत्त शर्मा अपने शीर्ष नेतृत्व को जनसभा करने के बाद पदयात्रा के माध्यम से कल रविवार को अपनी शक्ति तथा क्षेत्रीय जनता के बीच अपनी पकड़ का एहसास करायेगें | श्रीदत्त शर्मा कहते हैं कल दोपहर 12 बजे वे अपनी टीम के साथ पंडित यादराम सकेंडरी स्कूल से पदयात्रा शुरू करेंगें जो घोंडा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए समाप्त होगी |

उल्लेखनीय है गत सप्ताह श्रीदत्त शर्मा नें पंडित यादराम स्कूल के प्रांगण में ही अपनी विशाल कार्यकर्ता सभा का आयोजन किया था जिसमे हजारों की तादाद में स्थानीय कार्यकर्ता तथा आम जनमानस शामिल रहा था | उस जनसभा में महिलाओं की बड़ी भारी मौजूदगी से श्रीदत्त शर्मा के हौंसले बुलंदी पर है खासतौर से जब अनेक महिलाएं भावुक हो गई और उन्होंने श्रीदत्त तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है जैसे नारे लगा अपना जोश दिखाया था | उल्लेखनीय है कि श्रीदत्त शर्मा घोंडा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक रहे है लेकिन पिछली बार वे विधानसभा का चुनाव हार गए थे लेकिन चुनाव हारने के वे लगातार पांच साल जनता के बीच रहे और पार्टी की नीतियों के तहत काम करते रहे | गत दिनों पार्टी द्वारा 11 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई जिसमे घोंडा क्षेत्र से गौरव शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया |

श्री दत्त शर्मा के समर्थकों का कहना है श्री शर्मा नें लगातार पांच साल तक जनता की सेवा की है लेकिन प्रत्याशी किसी और को बना दिया गया | श्रीदत्त शर्मा के समर्थकों नें पहले उनके समर्थन में जनसभा की और अब कल वे पदयात्रा का कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं जिसके माध्यम से वे आप पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल से घोंडा विधानसभा से प्रत्याशी चयन पर पुनर्विचार की मांग करेंगे | इस बाबत श्री दत्त शर्मा कहते है पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने विचार रखने तथा भावना व्यक्त करने का अधिकार है और आम आदमी पार्टी नें कार्यकर्ताओं को ऐसा करने का अधिकार दे रखा है | उन्होंने कहा मुझे पूरा भरोषा है पार्टी का शीर्ष नेत्रत्व कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करेगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here