Arvind Kejriwal News: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक हो गई. पदयात्रा के दौरान उनपर एक शख्स ने तरल पदार्थ फेंकने की कोशिश की. बाद में उस व्यक्ति को उनके सुरक्षा कर्मचारियों ने पकड़ लिया.
वहीं अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “अरविंद केजरीवाल पर जिस तरह से यह हमला हुआ है यह बहुत निंदनीय है. इससे पहले भी जहां केजरीवाल जी पर हमला हुआ था उसमे बीजेपी के लोग थे. लगातार केजरीवाल जी पर हमला हो रहा है.”
🚨 बेशर्म भाजपा ने फिर करवाया केजरीवाल जी पर हमला 🚨
दिल्ली की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर पदयात्रा के दौरान भाजपा ने केजरीवाल जी पर हमला करवाया ‼️
अमित शाह की नाकामी फिर जग जाहिर हुई है, दिल्ली में कानून का राज़ नहीं भाजपाई गुंडो का राज है। अगर देश की राजधानी में एक… pic.twitter.com/zqtNe63Ls0
— AAP (@AamAadmiParty) November 30, 2024
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ये भी कहा, “दिल्ली में आज कोई सुरक्षित नहीं है. बीजेपी के नेता यात्रा करते हैं और सभा करते हैं कभी उनपर हमला नहीं होता केजरीवाल जी पर ही क्यों हमला होता है. दिल्ली की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है.”
सौरभ भारद्वाज के अलावा दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “आज अरविंद केजरीवाल जी पर भाजपा के एक गुंडे ने हमला किया. कल उन्होंने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और आज उन पर कायराना हमला हुआ. यह हरकत बताती है कि कानून व्यवस्था के सवाल उठाते ही बीजेपी कितनी बौखला गई है. लेकिन बीजेपी वालो ध्यान रखना. उनका नाम अरविंद केजरीवाल है. तुम्हारे गुंडों से के हमलों से वो डरने वाले नहीं हैं.”
जिस व्यक्ति ने तरल पदार्थ फेंकने की कोशिश की उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वहीं इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आप इस हमले को लेकर बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साध रही है.