Ashok Tanwar News: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कम से कम 75 सीटें जीतेगी. हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं.
अशोक तंवर ने सिरसा में कहा, ”बदलाव का माहौल दिखाई दे रहा है. निश्चित तौर पर कांग्रेस को बड़ी सफलता मिलेगी. कांग्रेस का नेतृत्व देश को जोड़ने और नरफरत को खत्म करने की बात कही. किसान, गरीब, मजदूर, कर्मचारी…समाज में जिसे भी जरूरत थी, कांग्रेस उसके साथ खड़ी थी.”
बीजेपी पर अशोक तंवर का निशाना
पूर्व सांसद तंवर ने कहा, ”ये बहुमत उनके (बीजेपी) खिलाफ है, जिनको मैंडेट मिला और जनता की भावनाओं पर खड़े नहीं उतरे. उत्तरी भारत की बात करें तो युवाओं में काफी आक्रोश है. किसान, गरीब दलित में भी आक्रोश है. ये आक्रोश वोटिंग मे दिख रही है.”
उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा, ”जितनी भी टीम है उन सब का आकलन जो है, 8 तारीख को पता लग जाएगा. आज शाम तक तो कोई कुछ भी बोल सकता है, लेकिन एग्जिट पोल आएंगे तो पता लग जाएगा कि कांग्रेस पार्टी 75 से लेकर 90 सीटों के बीच में सरकार देने वाली है.”
अशोक तंवर ने विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 3 अक्टूबर को बीजेपी को बड़ा झटका दिया था. वो महेंद्रगढ़ की रैली में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
कांग्रेस ने दिया एकजुटता का संदेश
तंवर ने इसी साल जनवरी में बीजेपी का दामन थामा था और लोकसभा चुनाव में सिरसा से मैदान में उतरे. हालांकि उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने हरा दिया. अशोक तंवर ने अक्टूबर 2019 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा से नाराजगी के बाद कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वो टीएमसी और आप में कुछ-कुछ दिन रहे. अब उन्होंने घर वापसी की है.
अशोक तंवर बड़े दलित नेता माने जाते हैं. कांग्रेस में शामिल होने के बाद वो भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात कर चुके हैं. इस मुलाकात से कांग्रेस एकजुटता का संदेश देना चाहती है.