मिलन विहार में दिव्यांग लोगों के लिए लगाया गया जांच शिविर : आदेश भारद्वाज

0
76

 

मिलन विहार में दिव्यांग लोगों के लिए लगाया गया जांच शिविर : आदेश भारद्वाज

नई दिल्ली (सी.पी.एन.न्यूज़ ) : विगत लगभग 20 वर्षो से 108 बेसहारा बुजुर्गो को गोद लेकर उनकी देखभाल करती आ रही सामाजिक संस्था हेरिटेज इंडिया ने हमेशा की तरह ही मानवीय पहल करते हुए बुराड़ी विधानसभा के मिलन विहार में दिव्यांग लोगों के लिए एक जांच शिविर लगवाया। इस शिविर में विभिन्न रोगों और शारीरिक अक्षमताओं की जांच के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रही। इस शिविर में जांच के बाद लगभग 250 से ज्यादा दिव्यांगों को चिन्हित
कर अलग अलग तरह की मदद मिलेगी जिसमे से किसी को सुनने की मशीन, किसी को कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर या बैसाखी, कृत्रिम आंख और नेत्रहीनों के लिए हाथ की छड़ी चश्मे जैसे जरूरी यंत्र या उनसे जुड़ी दूसरी अन्य चीजे उपलब्ध कराई जाएंगी।

संस्था के अध्यक्ष एस एन दुबे और संस्था के राष्ट्रीय सलाहकार आदेश भारद्वाज ने बताया कि हमारी यह संस्था एक लंबे समय से 108 बेसहारा बुजुर्गों को गोद लेकर उनके आश्रय से लेकर उनके भोजन, दवाएं और कपड़ों का इंतजाम करती आ रही है। हमे कई जरूरत मंद और अन्य लोगों द्वारा कुछ गरीब और मजबूर दिव्यांग लोगों के लिए कृत्रिम अंग और उनके जीवन को सरल बना देने वाली कुछ ज़रूरी चीजे को उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया था। लेकिन जब हमने इसका खाका तैयार किया तो हमें सर्वप्रथम यह महसूस हुआ कि सबसे पहले उन दिव्यांगों की जांच जरूरी है कि अगर किसी को कृत्रिम हाथ, पैर या कोई और कृत्रिम अंग चाहिए तो वह किस साइज का हो, दाएं हाथ या पैर या फिर बाएं।

इसके लिए पहले हमने जांच शिविर का आयोजन कर ऐसे लोगों को चिन्हित किया। जिस कार्य में हमे डॉ रणबीर सिंह, डॉ सअनीता गुप्ता, डॉ नैन्सी जुनेजा, डॉ कपिल कुमार, एस के पांडे, चंचल केन , ब्रिज पाल सिंह, शिवम पांडे, एडवोकेट वीरेंद्र गिल जी जैसे लोगो का बेहतरीन सहयोग मिला और इनके अथक प्रयासों यह कार्य हमारे लिए ज्यादा सुगम हो सका। और अब बहुत जी जल्द सभी जरूरतमंद दिव्यांगों को उनके अंग प्रदान कर दिए जायेंगे। और यही नही
आगे भी हमारी यह संस्था समाज कल्याण के किसी भी कार्य में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए सदैव तैयार रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here