‘…ICU में पहुंच जाएगी BJP’, विधानसभा उपचुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का बड़ा दावा

0
40

Delhi Congress leader Sandeep Dikshit statement on assembly by-election BJP soon in ICU  '...ICU  में पहुंच जाएगी BJP', विधानसभा उपचुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का बड़ा दावा

 

Sandeep Dikshit Targeeted BJP: देश के सात राज्यों की 13 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम 13 जुलाई को आने के एक दिन बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उसका सियासी ग्राफ लगातार गिर रहा है. यही हाल रहा तो बीजेपी बहुत जल्द आईसीयू में चली जाएगी.

दिल्ली कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के मुताबिक, “लोकसभा चुनाव के ठीक बाद हमने चार से पांच राज्यों में 12 से 13 सीटें जीती हैं. इससे साफ पता चलता है कि बीजेपी का ग्राफ गिर रहा है. अगर लोकसभा चुनाव छह से आठ महीने बाद होते तो बीजेपी 120 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाती.”

 

बीजेपी से बेहतर इन दलों का प्रदर्शन

उन्होंने आगे कहा, “पहली बार एनडीए की पार्टियां अपने-अपने राज्यों में बीजेपी से बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. बीजेपी पूरी तरह से उन पर भरोसा कर रही है. बीजेपी के कई अंग फेल हो गए हैं. कई राज्यों में यह फेल हो रहा है. सत्ताधारी बीजेपी जल्द ही आईसीयू में पहुंच जाएगी.”

सिर्फ दो सीटें जीत पाई बीजेपी

बता दें कि सात राज्यों में 13 विधानसभा सीटों पर संपन्न उपचुनाव का एक दिन पहले  परिणाम आ गया. उपचुनाव परिणाम बीजेपी के लिए निराशाजनक रहे. 13 में से चार सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी जीत हासिल करने में कामयाब रहे. कांग्रेस ने चार सीटें जीतीं. टीएमसी ने भी चार सीटों पर जीत दर्ज की. पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट पर आप ने जीत दर्ज की. बीजेपी ने 2 सीटें जीतीं. डीएमके ने एक और बिहार की रूपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जीत दर्ज की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here