आईपीएल के प्रोमो में दिखे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ, देखें वायरल वीडियो
आईपीएल के प्रोमो में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के अलावा टाइगर श्रॉफ नजर आ रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मुकाबले का प्रोमो वायरल हो रहा है.
आईपीएल 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. इस सीजन के पहले मुकाबले में महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की चुनौती होगी. दोनों टीमें एम. चिदंबरम स्टेडयिम चेन्नई में आमने-सामने होगी. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा. बहरहाल, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मुकाबले का प्रोमो जारी कर दिया है. इस प्रोमो में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के अलावा टाइगर श्रॉफ नजर आ रहे हैं.
अक्षय कुमार के अलावा टाइगर श्रॉफ आए नजर…
सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मुकाबले का प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, क्रिकेट फैंस को प्रोमो खूब पसंद आ रहा है. बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के अलावा टाइगर श्रॉफ के अलावा क्रिकेटर प्रोमो में दिख रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर आईपीएल प्रोमो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स…
बताते चलें कि इस सीजन महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी. पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात जाएंट्स को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार टाइटल अपने नाम किया. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास में 5 बार चैंपियन बनने वाली महज दूसरी टीम बनी. इससे पहले रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने यह कारनामा किया था. मुंबई इंडियंस पहली बार आईपीएल 2013 में चैंपियन बनी. इसके बाद 2015, 2017, 2019 और 2020 में टाइटल जीती. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार आईपीएल 2010 जीती. फिर 2011, 2018, 2021 और 2023 में चैंपियन बनी.