Yodha के प्रमोशन के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इकोनॉमी क्लास में किया ट्रैवल, मास्क लगाए हुए नजर आए एक्टर

0
58

Yodha के प्रमोशन के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इकोनॉमी क्लास में किया ट्रैवल, मास्क लगाए हुए नजर आए एक्टर

सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म योद्धा के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान सिद्धार्थ ने इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल किया.

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म अब रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म के प्रमोशन में सिद्धार्थ और योद्धा की पूरी लगी हुई है. योद्धा में सिद्धार्थ के साथ दिशा पाटनी और राशि खन्ना लीड रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म में प्रमोशन में बिजी सिद्धार्थ ने इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल किया. बिजनेस क्लास छोड़कर सिद्धार्थ ने इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा मुंह पर मास्क लगाए हुए अपनी सीट की तरफ रास्ता बनाकर जाते नजर आ रहे हैं. सिद्धार्थ योद्धा की कॉमिक बुक की लॉन्च के लिए इंदौर गए हुए थे. इंदौर से वापस सिद्धार्थ इकोनॉमी क्लास से वापस आए हैं.

फैंस ने किए कमेंट

सिद्धार्थ के वायरल हो रहे इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- ये बहुत प्यारे हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- वाओ… कई फैंस वीडियो पर हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.

बीते हफ्ते योद्धा से फिल्म का नया गाना तेरे संग रिलीज हुआ था. इस गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना रोमांस करते हुए नजर आए थे. इन दोनों की केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आ रही है. इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है. बता दें योद्धा के अभी तक कई गाने रिलीज हो चुके हैं. जिन्हें बहुत पसंद किया गया है.

योद्धा की बात करें तो ये 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में सिद्धार्थ एक सोल्जर के किरदार में नजर आए हैं. ये फिल्म सस्पेंस से भरी हुई है. जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से इसे लेकर लोगों में बज बना हुआ है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ आखिरी बार शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय के साथ इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आए थे. इस सीरीज को रोहित शेट्टी ने बनाया था. ये सीरीज अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here