कांग्रेस में ब्लॉक अध्यक्षों की सूची को दिया जा रहा है अंतिम रूप

0
415
कांग्रेस में ब्लॉक अध्यक्षों की सूची को दिया जा रहा है अंतिम रूप
कांग्रेस में ब्लॉक अध्यक्षों की सूची को दिया जा रहा है अंतिम रूप

कांग्रेस में ब्लॉक अध्यक्षों की सूची को दिया जा रहा है अंतिम रूप

* एक-एक नाम पर है लवली की नजर
* पर्यवेक्षकों की राय को मिलेगी तवज्जो
– अश्वनी भारद्वाज –

नई दिल्ली ,जमीनी स्तर पर की गई लंबी कवायद तथा बारीकी से जांच परख के बाद दिल्ली कांग्रेस अगले कुछ दिनों में वार्ड स्तर पर अपने ब्लॉक न अध्यक्षों की सूची जारी करने जा रही है | माना जा रहा है इस बार नियुक्त होने जा रहे ब्लाक अध्यक्ष हवा हवाई नहीं होगे अपितु जमीनी स्तर पर पकड़ रखने वाले लोगो को ही पार्टी यह अहम पद देने जा रही है | पार्टी इस कवायद में करीब पांच माह से लगी है |अभी जो ब्लाक अध्यक्ष कार्यरत हैं उनका पिछले दो साल का लेखा जोखा खंगाला गया है |

पार्टी हाईकमान द्वारा द्वारा करीब पांच माह पूर्व हर लोकसभा क्षेत्र के तहत ब्लाक स्तर पर वरिष्ठ नेताओं का एक पैनल भेजा गया था जिसने बाकायदा सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच कर रायशुमारी की थी | उसके बाद फिर से पर्यवेक्षक भेजे गए जिन्होंने अपनी रिपोर्ट पार्टी को दी | करीब दो माह पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविन्द्र सिंह लवली नें जिला स्तर पर पर्यवेक्षक नियुक्त किये जिहोने बड़ी बारीकी से सब ब्लाक अध्यक्षों की कार्यशाली देखी उनके जनाधार का आकलन किया और अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस नेत्रत्व को सौंपी | इसके बाद प्रदेश नेत्रत्व नें विधानसभा स्तर पर कोरडीनेटर नियुक्त गए और मौजूदा ब्लाक अध्यक्षों के साथ-साथ जो लोग ब्लाक अध्यक्ष बनना चाहते हैं की शक्ति का आकलन किया कि वर्तमान ब्लाक अध्यक्ष और नये दावेदारों में किसका कितना जनाधार है |

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे की जनसभा में किसकी कितनी भागेदारी रही जानने के लिए विधानसभा कोरडीनेटरों को तैनात किया गया | कुल मिलाकर कई स्तर पर जांच पड़ताल के बाद जिला अध्यक्षों की रिपोर्ट की भी अहम भूमिका रहने वाली है | इन तमाम रिपोर्टों का अध्ययन प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द्र लवली स्वयं कर रहे हैं | शुक्रवार को पूरे दिन उन्होंने यह कार्य किया जो शनिवार को भी जारी रहने की सम्भावना है और अगले सप्ताह तक पार्टी अपने नये ब्लाक अध्यक्षों की सूची जारी कर सकती हैं | अरविन्द्र सिंह लवली करीब चार दशक से कांग्रेस की राजनीती में सक्रिय है और उन्होंने जमीनी स्तर पर राजनीती की है लिहाजा वे सभी कार्यकर्ताओं की कार्यक्षमता तथा व्यवहार से परिचित है लिहाजा उन्हें कोई भी कार्यकर्ता या नेता गुमराह नहीं कर सकता वे जो भी निर्णय लेगें बड़ी सोच समझ कर ही लेंगें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here