झारखंड में सियासी हलचल के बीच फ्लोर टेस्ट जीतने के बाद कल्पना सोरेन से मिलने पहंचे राहुल गांधी बोले- न्याय की लड़ाई जारी…

0
86
Rahul Gandhi reached to meet Kalpana Soren
झारखंड में सियासी हलचल के बीच फ्लोर टेस्ट जीतने के बाद कल्पना सोरेन से मिलने पहंचे राहुल गांधी बोले- न्याय की लड़ाई जारी...

झारखंड में सियासी हलचल के बीच फ्लोर टेस्ट जीतने के बाद कल्पना सोरेन से मिलने पहंचे राहुल गांधी बोले- न्याय की लड़ाई जारी…

चंपई सोरेन की सरकार ने फ्लोर टेस्ट में सफलता हासिल कर ली. इस पर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि जब तक झारखण्डी योद्धा हेमन्त सोरेन केंद्र सरकार और बीजेपी के षड्यंत्र को परास्त कर हम सब के बीच नहीं आ जाते, तब तक उनका यह एकाउंट, मेरे, यानी उनकी जीवन साथी कल्पना मुर्मू सोरेन द्वारा चलाया जाएगा. हमारे वीर पुरुखों ने अन्याय और दमन के खिलाफ हूल और उलगुलान किया था, अब फिर वह वक्त आ गया है. आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद पूर्व की भांति बना रहे. लड़े हैं, लड़ेंगे! जीते हैं, जीतेंगे! जय जोहार! जय झारखण्ड! झारखण्ड झुकेगा नहीं.

बता दें कि हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन राजनीति में नहीं हैं. जब हेमंत सोरेन की गिरफ्तार की भूमिका बन रही थी तब कल्पना सोरेन के सीएम बनने की चर्चा झारखंड के सियासी गलियारे में उभरकर आई. हालांकि, बाद में हेमंत सोरेन ने चंपई सोरेन के नाम पर मुहर लगाई.

इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल्पना सोरेन से मुलाकात की. राहुल गांधी ने फ्लोर टेस्ट में पास होने पर चंपई सोरेन की सरकार को बधाई दी. उन्होंने कहा, “हेमंत सोरेन जी ने आज विधानसभा में बहुत मार्मिक बात कही “हम जंगल से बाहर आए, इनके बराबर में बैठ गए, तो इनके कपड़े मैले हो गए”. यह सिर्फ एक बयान नहीं, पूरे आदिवासी समाज की संयुक्त पीड़ा है. प्रदेश में एक आदिवासी मुख्यमंत्री है, यही बात बीजेपी को बर्दाश्त नहीं हो रही है. आज झारखंड ने पूरे देश को यह संदेश दिया है कि जनता की ताकत को डराकर झुकाया नहीं जा सकता. यह गरीबों और आदिवासियों की एकता की जीत है, आप सभी को बधाई.”

वहीं, कांग्रेस ने कहा कि झारखंड में बीजेपी का ‘ऑपरेशन लोटस’ विफल रहा है और यह जनता की ताकत को साबित करता है. कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘झारखंड विधानसभा में ‘इंडिया’ गठबंधन का विश्वास मत हासिल करना लोगों की शक्ति को साबित करता है. हम लोकप्रिय रूप से चुनी हुई सरकार हैं और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लोगों की आवाज को खत्म नहीं कर सकता. ईडी जैसी एजेंसियों का उपयोग करके लोकतंत्र को नष्ट करने के केंद्र के फासीवादी प्रयासों का पूरी ताकत से विरोध किया जाएगा.’’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (बीजेपी ने) झारखंड के आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों की सरकार पर हमला किया और लोकसभा चुनाव में उन्हें उनके गुस्से का सामना करना पड़ेगा!’’ कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘‘हमने आसानी से विश्वास मत जीता है. बीजेपी का ‘ऑपरेशन लोटस’ असफल हो गया है. पहले उन्होंने (पूर्व मुख्यमंत्री) हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया, उनसे इस्तीफा दिलवाया. फिर उन्होंने चंपई सोरेन के शपथ ग्रहण में देरी की.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार एक वर्ष के शेष कार्यकाल तक बनी रहेगी और हमने जो काम किया है उसके आधार पर हम झारखंड के लोगों के पास नए जनादेश के लिए जाएंगे.’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here