साढ़े चार महीने बाद लोक सभा में गरजेंगे राहुल : हाजी जरीफ

0
68
साढ़े चार महीने बाद लोक सभा में गरजेंगे राहुल : हाजी जरीफ
साढ़े चार महीने बाद लोक सभा में गरजेंगे राहुल : हाजी जरीफ

साढ़े चार महीने बाद लोक सभा में गरजेंगे राहुल : हाजी जरीफ

नई दिल्ली (सी.पी.एन.न्यूज़  ) : आखिर साढ़े चार  माह बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को न्याय मिल ही गया | और भाजपा के रणनीतिकारों की रणनीति धरी की धरी रह गई | यह कहना है कबीर नगर से कांग्रेस के निगम पार्षद हाजी जरीफ का | हाजी जरीफ कहते हैं जिस रणनीति के तहत राहुल गाँधी को फसाया गया था कोई और होता तो उसका निकलना नामुमकिन था लेकिन राहुल गांधी नें ना केवल चक्रव्यूह पार किया बल्कि व्य्हू  की रचना करने वालों को नंगा भी कर दिया | और देश की जनता समझ गई किस तरह से लोकतंत्र का गला घोंटा गया और एक निर्भीक आवाज को कई महीने तक संसद से दूर रखा गया |

हाजी जरीफ कहते है सत्य कभी पराजित नहीं हो सकता न्याय मिलने में विलम्ब हो सकता है लेकिन जीत हमेशा सत्य की ही होती है | हाजी जरीफ कहते हैं अविश्वास प्रस्ताव पर बहस से पहले राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होना भाजपा के रणनीतिकारों के लिए बड़ी चुनौती है राहुल के तीक्ष्ण वारों से बचना भाजपा के रणनीतिकारों के लिए बड़ी चुनौती होगी | जरीफ कहते हैं भाजपा के भ्रस्टाचार की पूरी लिस्ट है राहुल गांधी के पास और उसका खुलाशा वे लोकसभा में करेगें | भाजपा के रणनीतिकार चाहते हैं राहुल को लोकसभा में कम से कम बोलने का मौका मिले भले ही कुछ भी रणनीति बनानी पड़े |

हाजी जरीफ कहते हैं  कि 23 मार्च को गुजरात हाईकोर्ट द्वारा मानहानि के मामले में 2 साल की सजा के बाद राहुल गाँधी  की संसद सदस्यता निरस्त कर दी गई थी, परंतु राहुल गांधी  ने हार नहीं मानी क्योंकि उन्हें  न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास था और सर्वोच्च न्यायालय में व्यक्तिगत तौर पर दाखिल किए गए मामले में राहुल गांधी  की सजा पर रोक लगाकर सच्चाई की जीत हुई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश की न्यायिक प्रणाली में लोगों की आस्था और बढ़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here