अर्पिता खान के ईद बैश में कंगना रनौत और कटरीना कैफ पर टिकीं लोगों की नजरें, वीडियो देख पूछ लिया ये सवाल
सलमान खान की बहन अर्पिता खान की ईद पार्टी में कटरीना कैफ की एंट्री ने जहां प्रैग्नेंसी की खबरों को हवा दे दी है तो वहीं कंगना रनौत की एंट्री ने लोगों को हैरान कर दिया है. इसका वीडियो देख लोग रिएक्शन देते दिख रहे हैं.
अर्पिता खान और उनके जीजा आयुष शर्मा ने ईद के मौके पर पार्टी मुंबई में रखी
सलमान खान की बहन अर्पिता खान और उनके जीजा आयुष शर्मा ने ईद के मौके पर एक खास पार्टी मुंबई में रखी थी, जिसमें बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. इसके अलावा किसी का भाई किसी की जान की कास्ट भी इस खास पार्टी का हिस्सा बनी. एक से बढ़कर एक लुक्स में होने के बावजूद फैंस की नजरें कंगना रनौत और कटरीना कैफ पर टिक गई, डिसके बाद फैंस ने सवालों की एक्ट्रेसेस पर बौछार कर दी है.
ईद पार्टी में आमिर खान, महेंद्र सिंह धोनी अपनी वाइफ साक्षी और जीवा के साथ, सलमान खान, अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, कार्तिक आर्यन, शहनाज गिल, पूजा हेगड़े, एमसी स्टैन, मनीष पॉल, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, पलक तिवारी, इब्राहिम खान, सोहेल खान, सीम खान और उनकी वाइफ सलमा और हेलेन भी पहुंचीं.
अर्पिता खान के ईद बैश में कंगना रनौत की एंट्री ने सभी को चौंका दिया. मस्टर्ड कलर के अनारकली सूट में खूबसूरत लग रहीं कंगना की वीडियो पर फैंस ने उनके लुक की तारीफ की तो वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने उनसे पूछा की वह सलमान खान की बहन की पार्टी में क्यों आई हैं. ऐसे ही फैंस ने उन्हें ट्रोल भी किया है.