दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान समेत कई बल्लेबाजों कीट बैग हुई चोरी, अन्य सामान भी गायब

0
107

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों के बैट हुए चोरी, किट बैग से पैड्स भी गायब- रिपोर्ट

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स टीम का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब चल रहा है तो वहीं टीम के खिलाड़ियों की किस्मत भी धोखा दे रही है.

कैपिटल्स टीम के खिलाड़ियों के 16 बैट और पैड्स भी हुए गायब

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स टीम का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब चल रहा है तो वहीं टीम के खिलाड़ियों की किस्मत भी धोखा दे रही है. अब यह खबर है कि एयरपोर्ट से कैपिटल्स टीम के खिलाड़ियों के 16 बैट और पैड्स भी गायब हो गए हैं.चोरों ने जूते भी नहीं छोड़े हैं. दरअसल, दिल्ली की टीम को केकेआर के खिलाफ अरूण जेटली स्टेडियम में मैच खेलना है. उससे पहले यह बडी़ घटना सामने आई है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम बेंगलुरू से दिल्ली पहुंची. एयरपोर्ट पर उतरने के बाद खिलाड़ियों के लगेज से बैट और पैड्स और जूते गायब थे. जिन खिलाड़ियों के बैट-पैड्स गायब हुए हैं उन खिलाड़ियों में कप्तान डेविड वॉर्नर ,यश ढुल, मिचेल मार्श, फिल सॉल्ट भी शामिल हैं. दिल्ली कैपिटल्स टीम मैनेजमेंट अब इस मुद्दे पर पुलिस से बात करेगी. इस बारे में अभी दिल्ली कैपिटल्स ने ऑफिशियली शिकायत नहीं की है।

‘करो या मरो’

खराब फॉर्म से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स को इंडियन प्रीमियर लीग के ‘करो या मरो’ के मुकाबले में बृहस्पतिवार को हर हालत में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराना होगा और पिछले सत्र में टीम के स्टार रहे पृथ्वी साव पर गाज गिर सकती है. इस सत्र में पांच मैचों में साव 34 रन ही बना सके हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 15 रन रहा है । इससे उनके टीम से बाहर किये जाने की आशंका प्रबल है.

दिल्ली इस सत्र में अभी तक पांचों मैच गंवा चुकी है जिससे केकेआर के खिलाफ मैच में शीर्षक्रम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में आजमाये गए सरफराज खान को पावरप्ले के ओवरों के लिये विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा जा सकता है जबकि दूसरा विकल्प अनुभवी मनीष पांडे को ऊपर भेजने का हो सकता है. डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली टीम अगर यह मैच हार जाती है तो प्लेआफ में पहुंचने के सारे दरवाजे लगभग बंद हो जायेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here